Zendaya-Gigi Hadid ने साड़ी पहन फ्लॉन्ट की कातिल अदाएं, देखें हॉलीवुड क्वीन्स का देसी लुक
hollywood's gigi hadid-zendaya wears sequin and gold studded saree for nmacc day 2
Zendaya का देसी अवतार
मुंबई में हो रहे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्च पार्टी में स्पाइडर मैन की जैंडाया भी पहुंची। इवेंट के दूसरे दिन पर ह़ॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन जैंडाया के साड़ी वाले देसी अवतार ने सबको घायल कर दिया है।
रॉयल ब्लू सीक्वेंस की साड़ी
इवेंट के लिए जैंडाया ने खास एलिगेंट लुक वाली डार्क रॉयल ब्लू शेड की सीक्वेंस से लदी साड़ी पहनी है। जैंडाया ने देसी साड़ी को बहुत ही कातिल अंदाज में ड्रेप किया है। साड़ी के साथ जैंडाया का ट्रेल जैसे लुक वाला पल्ला और भी ज्यादा कातिल लग रहा है।
डिजाइनर ब्लाउज और एक्सेसरी
NMACC के दूसरे दिन के फंक्शन के लिए जैंडाया ने ब्लू सितारों से जड़ी साड़ी के साथ गोल्डन रंग का डीप वी नेक और पतले स्ट्रैप वाला ब्लाउज पेयर अप किया है। जैंडाया ने हाथ में ब्रेसलेट, रिंग और स्टड ईयररिंग्स और लूज मेसी बन के साथ लुक को पूरा किया है।
Gigi Hadid का महारानी लुक
ब्यूटी क्वीन जीजी हदीद ने इवेंट के लिए खास वाइट और गोल्डन रंग की बहुत हैवी डिजाइनर साड़ी पहनी थी। देसी अवतार में बेशक जीजी किसी सोने से लदी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
रेडी टू वियर चिकनकारी साड़ी
जीजी ने खास अबू जानी संदीप खोसला लेबल की गोल्ड चिकनकारी साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने गोल्डन ज़री की बॉर्डर वाली इस वाइट रेडी टू वियर साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में लंबे पल्ले के साथ ड्रेप किया है। स्लिट पैटर्न की इस साड़ी को जीजी ने बहुत ही रॉयल लुक के ब्लाउज के साथ पहना है।
गोल्ड डिजाइनर ब्लाउज और ज्वेलरी
रिच लुक वाली साड़ी के साथ जीजी ने हीरे, सीक्वेंस, मोती और टैसल से जड़ा हुआ महारानी ब्लाउज पहना है। डीप वी नेक वाले ब्लाउज के साथ जीजी ने टाइट स्लीक बन बनाया है। जिससे ब्लाउज का लुक और ज्यादा खिल कर आ रहा है। साड़ी को जीजी ने दोनों हाथों में बहुत सारे सोने के कंगन, बोहो लुक वाली रिंग्स और डायमंड स्टड ईयररिंग्स के साथ कम्पलीट किया है
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited