Home Remedies for Acne: चेहरे के कील-मुंहासे दूर करने के ये हैं आयुर्वेदिक टिप्स, कुछ ही दिनों में लौट आएगा चेहरे का निखार

Home Remedies for Acne: कील मुंहासे चेहरे का नूर छीन लेते हैं। ये संवेदनशील त्वचा और ऑयली स्किन की एक आम समस्या हैं। हालांकि इनको कुछ आयुर्वेदिक टिप्स की मदद से घर पर ठीक किया जा सकता है। इससे नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स आपकी त्वचा को प्रभावित नहीं करेंगे और आपको निखरी व बेदाग त्वचा मिलेगी। यहां देखें कील और मुंहासे दूर करने घरेलू आसान उपाय।

01 / 05
Share

हल्दी का पेस्ट

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे सादे पानी या शहद के साथ पेस्ट बनाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और धो दें।

02 / 05
Share

नीम का पेस्ट

नीम के ताजे पत्तों के पीस इसका पेस्ट बना लें और मुंहासों पर लगाएं। इससे त्वचा को साफ होने में मदद मिलती है।

03 / 05
Share

बेसन का पैक

बेसन, हल्दी और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से चेहरे की अच्छी सफाई होती है और कील-मुंहासे दूर होते हैं।

04 / 05
Share

चंदन का पेस्ट

चंदन के पाउडर में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर लगाने से मुंहासों की समस्या दूर होती है।

05 / 05
Share

त्रिफला का पेस्ट

एक चम्मच त्रिफला पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर कुछ देर लगाएं और साफ पानी से धोएं। कुछ दिन में फर्क दिखने लगेगा।