क्या आपके भी बच्चे के सिर को जुओं ने बना लिया है घर? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, हफ्तेभर में मिलेगा छुटकारा
अगर आपके बच्चे भी जुओं की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप जुओं से छुटकारा पा सकते हैं। हम यहां आपको घर में रखी ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से बच्चों को जुएं से छुटकारा दिला सकते हैं।
जुओं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
बालों में जुओं का होना एक आम बात है। इससे ज्यादातर बच्चे परेशान रहते हैं। बालों की सही ढंग से साफ-सफाई ना करने की वजह से ये होते हैं। इनका समय रहते इलाज करना बेहद जरूरी है नहीं तो इनसे निपटना काफी मुश्किल होता है। बालों में जूं होने पर सिर में काफी तेज खुजली होती है और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं लेकिन फिर भी निजात नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी जुओं से परेशान हैं तो ये घरेलू नुस्खे कारगर साबित हो सकते हैं।
सरसों का तेल
जुओं से छुटकारा पाने के लिए सरसों के तेल को गर्म कर लें। फिर इसमें कपूर मिलाएं। इसके बाद 9 से 10 लौंग के टुकड़े इस तेल में डाल। अब नीम का तेल इसमें मिक्स करें। फिर इससे सिर की मालिश करें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से सारे जुएं भाग जाएंगे।
लहसुन
लहसुन की खुशबू से भी जुएं दूर भागते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल के लिए लहसुन को कूटकर पेस्ट बना लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर सिर पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें।
प्याज का रस
प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो जुएं से छुटकारा दिलाने में सहायक हैं। प्याज के रस को आप सीधे सिर पर अप्लाई कर सकते हैं।
नीम का तेल
नीम के तेल में नारियल का तेल मिलाकर लगाने से जुएं तेजी से कम होते हैं। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।
नींबू
नींबू का रस बालों पर लगाने से भी जुएं कम होते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।
इस अरबपति के बेटे ने त्याग दिया 42000 करोड़ का साम्राज्य, बन गया भिक्षु, जानिए ये हैं कौन
केवल 400 रुपए होगा खर्चा, डिनर डेट पर महिला मित्र को CP में ले जाओ यहां
CBSE Scholarship 2024: सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे हर बच्चे को 6000 रुपये, जानें क्या है शर्त
38 की उम्र में 28 की दिखती हैं टेनिस की सुपरस्टार सानिया मिर्जा, जानें क्या है खूबसूरती का राज
घर के किस स्थान पर कौन सा रंग करवाएं, जानें वास्तु नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited