बिना मरे घर से भाग जाएगी सारी मकड़ी, जड़ से खत्म होगा जाला का नामोनिशान

आज यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से मकड़ी और उसके जाले से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें आसान टिप्स।

01 / 06
Share

मकड़ी भगाने के उपाय

घर में मकड़ी और उसके जाले से हर कोई परेशान रहता है। जब त्योहार आते हैं तो इन्हें हटाना बेहद जरूरी होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों को कोई पुख्ता उपाय नहीं मिल पाते हैं। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से मकड़ी और उसके जाले से छुटकारा पा सकते हैं।

02 / 06
Share

लहसुन

लहसुन की गंध से मकड़ी दूर भागती है। इसके लिए 4-5 लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में मिला लें और इसे घर के कोनों में छिड़कें।

03 / 06
Share

नींबू, संतरे का छिलका

नींबू और संतरे के छिलके से काफी तेज गंध आती है। मकड़ी इस तरह की गंध से दूर भागती है। ऐसे में जहां मकड़ी हो वहां नींबू, संतरे का छिलका रखें।

04 / 06
Share

विनेगर

मकड़ी को भगाने के लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ बराबर मात्रा में विनेगर मिलाएं और फिर इसे मकड़ी के जालों के पास स्प्रे करें।

05 / 06
Share

दालचीनी

दालचीनी की तेज गंध से भी मकड़ी दूर भागती है। इसके लिए दालचीनी पाउडर को मकड़ी के जाले के पास छिड़के।

06 / 06
Share

पिपरमेंट स्प्रे

पिपरमेंट स्प्रे के छिड़काव से भी आप मकड़ी को दूर भगा सकते हैं। इसके लिए पिपरमेंट ऑयल को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें।