घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, घंटों में मिलेगा बिल्ली के दुश्मन से छुटकारा

How To Keep Rats away from Home: गंदगी वाली जगह या फिर जहां खाने पीने का सामान रखा जाता है वहां आपको अक्सर चूहे नज़र आएंगे। लेकिन ये समस्या घर में भी देखने को मिलती है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे।

01 / 06
Share

घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, घंटों में मिलेगा बिल्ली के दुश्मन से छुटकारा

How To Keep Rats away from Home: घर की लाख साफ सफाई करने के बाद भी चूहों का आतंक देखने को मिलता है। ये किचन और बेडरूम में रखी कई चीजों को खराब कर देते हैं। ये कपड़े को तो काटते ही हैं साथ ही खाने की रखी चीजों का भी सफाया कर देते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले रैट किलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चूहों के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।

02 / 06
Share

पिपरमेंट

चूहे पिपरमेंट की गंध से दूर भागते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए घर के हर कोने में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें।

03 / 06
Share

तंबाकू

तंबाकू भी चूहों को भगाने का कारगर उपाय है। इसके लिए एक कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें और फिर इसमें 2 चम्मच देशी घी मिलाएं। अब इसमें बेसन मिलाकर गोलियां बना लें और घर के हर कोने पर रख दें।

04 / 06
Share

फिटकरी

फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़कें। इससे चूहे भाग जाएंगे।

05 / 06
Share

तेजपत्ता

चूहों को भगाने के लिए घर के कोनों में तेजपत्ता रखें।

06 / 06
Share

काली मिर्च

चूहों को घर से भगाने के लिए काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर के कोनों में काली मिर्च के दाने रख दें।