घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, घंटों में मिलेगा बिल्ली के दुश्मन से छुटकारा
How To Keep Rats away from Home: गंदगी वाली जगह या फिर जहां खाने पीने का सामान रखा जाता है वहां आपको अक्सर चूहे नज़र आएंगे। लेकिन ये समस्या घर में भी देखने को मिलती है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे।
घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, घंटों में मिलेगा बिल्ली के दुश्मन से छुटकारा
How To Keep Rats away from Home: घर की लाख साफ सफाई करने के बाद भी चूहों का आतंक देखने को मिलता है। ये किचन और बेडरूम में रखी कई चीजों को खराब कर देते हैं। ये कपड़े को तो काटते ही हैं साथ ही खाने की रखी चीजों का भी सफाया कर देते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले रैट किलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चूहों के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।
पिपरमेंट
चूहे पिपरमेंट की गंध से दूर भागते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए घर के हर कोने में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें।
तंबाकू
तंबाकू भी चूहों को भगाने का कारगर उपाय है। इसके लिए एक कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें और फिर इसमें 2 चम्मच देशी घी मिलाएं। अब इसमें बेसन मिलाकर गोलियां बना लें और घर के हर कोने पर रख दें।
फिटकरी
फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़कें। इससे चूहे भाग जाएंगे।
तेजपत्ता
चूहों को भगाने के लिए घर के कोनों में तेजपत्ता रखें।
काली मिर्च
चूहों को घर से भगाने के लिए काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घर के कोनों में काली मिर्च के दाने रख दें।
Eye Test: तस्वीर में बहुत गलत है एक चीज, मगर सिकंदर के फूफा भी ना ढूंढ पाएंगे
दिल्ली पहुंचकर CM योगी ने दिग्गज नेताओं से की मुलाकात, महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
गुनगुन पानी में आंवले के रस के साथ 1 चम्मच मिलाकर पिएं इस बूटी का रस, करता है इम्यूनिटी बूस्टर का काम
733 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में चमका बाबर आजम का बल्ला
सर्जरी करवाकर मुरझाए फूल से कमसिन कली बनी Disha Patani, पहले देख लेते तो उड़ जाती रातों की नींद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited