बिना मेकअप भी चमकता है Alia-Kiara का चेहरा, देखें बॉलीवुड हसीनाओं की नेचुरल ब्यूटी का राज़
बॉलीवुड हसीनाओं की खूबसूरती का कायल हर कोई है, एक्टिंग और अदाओं के साथ साथ उनकी चमकती दमकती त्वचा भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक कई बॉलीवुड ब्यूटीज बिना मेकअप भी बवाल लगती हैं। देखें एक्ट्रेसेस की नेचुरली ग्लोइंग स्किन का राज़ और खास ब्यूटी टिप्स
अनुष्का शर्मा
नो मेकअप लुक में भी अनुष्का शर्मा का चेहरा खूब चमकता है। एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी का राज़ उनकी नाइट टाइम फेस मसाज, गुलाब जल, नारियल तेल और केला है।
राधिका मदान
फ्लॉलेस स्किन के लिए राधिका मुख्यतौर पर घर की चीज़ो का इस्तेमाल त्वचा पर करती हैं। बिना मेकअप निखार के लिए वे DIY रोज़ टोनर, बादम और बेसन का पेस्ट लगाती हैं।
सारा अली खान
पटौदी प्रिंसेस अपने चेहरे पर रोज़ाना शहद और मलाई का फेस पैक लगाती हैं। इसी से उनकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है, तथा हेल्दी और हाइड्रेटेड रहती है।
करीना कपूर खान
करीना के नेचुरल निखार का राज़ दिन भर में 8-10 ग्लास पानी पीना, 8 घंटे की नींद और सब्जी, फल, दही के मिश्रण से बनी डाइट लेना है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज़ मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक है। आलिया नियमित रूप से अपने चेहरे पर माइल्ड क्लींजर और नेचुरल चाजें लगाती हैं।
जान्हवी कपूर
जान्हवी चेहरे पर दुध, दही, शहद, मलाई और फल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं।
एश्वर्या राय
दही, शहद, ऑलिव ऑयल ऐश्वर्या की क्लीन स्किन का सीक्रेट है। साथ ही ऐश्वर्या मॉइश्चराइज़र का भी भरपूर इस्तेमाल करती हैं।
कियारा आडवाणी
साफ स्किन के लिए कियारा नारियल पानी और ग्रीन टी पीती हैं। साथ ही कियारा हल्दी, शहद और दूध का भी यूज करती हैं।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited