बिना मेकअप भी चमकता है Alia-Kiara का चेहरा, देखें बॉलीवुड हसीनाओं की नेचुरल ब्यूटी का राज़
बॉलीवुड हसीनाओं की खूबसूरती का कायल हर कोई है, एक्टिंग और अदाओं के साथ साथ उनकी चमकती दमकती त्वचा भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक कई बॉलीवुड ब्यूटीज बिना मेकअप भी बवाल लगती हैं। देखें एक्ट्रेसेस की नेचुरली ग्लोइंग स्किन का राज़ और खास ब्यूटी टिप्स
अनुष्का शर्मा
नो मेकअप लुक में भी अनुष्का शर्मा का चेहरा खूब चमकता है। एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी का राज़ उनकी नाइट टाइम फेस मसाज, गुलाब जल, नारियल तेल और केला है।
राधिका मदान
फ्लॉलेस स्किन के लिए राधिका मुख्यतौर पर घर की चीज़ो का इस्तेमाल त्वचा पर करती हैं। बिना मेकअप निखार के लिए वे DIY रोज़ टोनर, बादम और बेसन का पेस्ट लगाती हैं।
सारा अली खान
पटौदी प्रिंसेस अपने चेहरे पर रोज़ाना शहद और मलाई का फेस पैक लगाती हैं। इसी से उनकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है, तथा हेल्दी और हाइड्रेटेड रहती है।
करीना कपूर खान
करीना के नेचुरल निखार का राज़ दिन भर में 8-10 ग्लास पानी पीना, 8 घंटे की नींद और सब्जी, फल, दही के मिश्रण से बनी डाइट लेना है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की ग्लोइंग स्किन का राज़ मुल्तानी मिट्टी वाला फेस पैक है। आलिया नियमित रूप से अपने चेहरे पर माइल्ड क्लींजर और नेचुरल चाजें लगाती हैं।
जान्हवी कपूर
जान्हवी चेहरे पर दुध, दही, शहद, मलाई और फल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं।
एश्वर्या राय
दही, शहद, ऑलिव ऑयल ऐश्वर्या की क्लीन स्किन का सीक्रेट है। साथ ही ऐश्वर्या मॉइश्चराइज़र का भी भरपूर इस्तेमाल करती हैं।
कियारा आडवाणी
साफ स्किन के लिए कियारा नारियल पानी और ग्रीन टी पीती हैं। साथ ही कियारा हल्दी, शहद और दूध का भी यूज करती हैं।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
ट्रंप प्रशासन के दमदार 5 चेहरे, दुनिया पर दिखेगी जिनकी धमक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited