Same Sex Divorce: समलैंगिक कपल्स कैसे लेते हैं तलाक, क्या है बच्चे की कस्टडी और मुआवजे के नियम?

शादी और तलाक किसी का भी बेहद निजी मामला होता है। हर साल करोड़ों लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो वहीं प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग तलाक लेकर शादीशुदा जिंदगी को खत्म भी कर लेते हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों की मानें तो हर 1000 लोग में 1.8 लोग तलाकशुदा हैं। इसमें समलैंगिक कपल्स भी शामिल हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समलैंगिक कपल्स कैसे तलाक लेते हैं।

समलैंगिक कपल्स कैसे लेते हैं तलाक
01 / 05

समलैंगिक कपल्स कैसे लेते हैं तलाक?

दुनिया के बहुत से देशों में समलैंगिक विवाह को मान्यता है। तो अगर शादी है तो तलाक भी होते हैं। समलैंगिक जोड़ों के तलाक की प्रक्रिया देश या क्षेत्र की कानूनी स्थिति और समलैंगिक विवाह को स्वीकार करने वाले कानूनों पर निर्भर करती है। वैसे आपको बता दें कि समलैंगिक कपल्स के डिवोर्स की प्रक्रिया भी सामान्य वैवाहिक तलाक की तरह ही होती है।

तलाक के लिए आवेदन
02 / 05

तलाक के लिए आवेदन

जोड़े को कम से कम एक साल तक विवाहित होना चाहिए। दोनों पार्टनर तलाक की अर्जी देकर अदालत में अपने रिश्ते की समाप्ति के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

संपत्ति का बंटवारा
03 / 05

संपत्ति का बंटवारा

सामान्य जोड़ों की तरह समलैंगिक कपल्स के डिवोर्स के मामले में भी संपत्ति और दूसरी चीजों का बंटवारा किया जा सकता है।

बच्चों की कस्टडी
04 / 05

बच्चों की कस्टडी

यदि समलैंकि कपल के पास बच्चे हैं, तो कोर्ट में ही कस्टडी और पालन-पोषण के अधिकारों को लेकर फैसले लिए जाते हैं।

मुआवजा
05 / 05

मुआवजा

इस तरह के तलाक में भी पार्टनर्स को एक दूसरे को वो मुआवजा देना होता है जो अदालत तय करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited