कैसे दें घर में नन्हे मेहमान के आने की खबर, देखें सोशल मीडिया पर Good News बताने के दिलचस्प तरीके

क्या आप घर में आने वाले नन्हे मेहमान की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए देना चाहते हैं। इसके लिए यहां कुछ आइडियाज देख सकते हैं जिससे कि यूनीक तरीके से आप गुड न्यूज को अपनों के साथ साझा कर सकते हैं।

01 / 06
Share

शूज के साथ

छोटे से जूतों के क्यूट पेयर के साथ इस तरह नन्हे मेहमान के आने की खबर दें।

02 / 06
Share

कैप्स के साथ

मॉम, डैड की कैप्स के साथ भी नए मेहमान के आने की सूचन दे सकते हैं।

03 / 06
Share

बड़े बच्चे की तस्वीर

अगर ये आपका दूसरा बच्चा है तो बड़े बच्चे की एक्साइटमेंट शेयर करते हुए भी फोटो दे सकते हैं।

04 / 06
Share

आलिया से इंस्पायर

नए मेहमान के आने की सूचना का आइडिया आलिया भट्ट की पोस्ट से लें।

05 / 06
Share

हाथों में सहेजें

कपल हाथों में बच्चे के कपड़े या जूते, सॉक्स आदि लेकर भी गुड न्यूज सुना सकते हैं।

06 / 06
Share

टॉय और प्रॉप्स

प्यारे से टॉय बेबी और प्रॉप्स के साथ भी फोटो शेयर कर नन्हे मेहमान के जल्द आगमन की जानकारी दे सकते हैं।