कैसे दें घर में नन्हे मेहमान के आने की खबर, देखें सोशल मीडिया पर Good News बताने के दिलचस्प तरीके
क्या आप घर में आने वाले नन्हे मेहमान की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए देना चाहते हैं। इसके लिए यहां कुछ आइडियाज देख सकते हैं जिससे कि यूनीक तरीके से आप गुड न्यूज को अपनों के साथ साझा कर सकते हैं।
शूज के साथ
छोटे से जूतों के क्यूट पेयर के साथ इस तरह नन्हे मेहमान के आने की खबर दें।
कैप्स के साथ
मॉम, डैड की कैप्स के साथ भी नए मेहमान के आने की सूचन दे सकते हैं।
बड़े बच्चे की तस्वीर
अगर ये आपका दूसरा बच्चा है तो बड़े बच्चे की एक्साइटमेंट शेयर करते हुए भी फोटो दे सकते हैं।
आलिया से इंस्पायर
नए मेहमान के आने की सूचना का आइडिया आलिया भट्ट की पोस्ट से लें।
हाथों में सहेजें
कपल हाथों में बच्चे के कपड़े या जूते, सॉक्स आदि लेकर भी गुड न्यूज सुना सकते हैं।
टॉय और प्रॉप्स
प्यारे से टॉय बेबी और प्रॉप्स के साथ भी फोटो शेयर कर नन्हे मेहमान के जल्द आगमन की जानकारी दे सकते हैं।
पांच साल में खोया पिता, अनाथालय में पले पढ़े, अखबार बेच कर किया गुजारा, फिर IAS अधिकारी बन पूरा किया सपना
आपको खाना पहुंचाकर इस शख्स ने खरीदी नई बेंटले, शानदार है कलेक्शन
भारत की इकलौती ऐसी नदी, जिसमें पानी के साथ बहता है सोना
IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
AUS vs IND Highlights: इन खिलाड़ियों के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited