खाना पकाते पकाते काली पड़ गई है कढ़ाही, बिना मेहनत के ऐसे करें साफ, नए जैसे चमक जाएंगे बर्तन
कढ़ाही पर लगे जिद्दी दागों को छुड़ाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जली कढ़ाही को भी बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।
कढ़ाही साफ करने के घरेलू उपाय
खाना पकाने के लिए हर घर में सबसे ज्यादा कढ़ाही का इस्तेमाल किया जाता है। सब्जी बनाने के अलावा इसका इस्तेमाल पूरी तलने समेत कई डिशेज बनाने के लिए होता है। ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से ये गंदी भी होती है। ऐसे में इसकी समय समय पर साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। कढ़ाही की सफाई करने के लिए लोग डिर्जेंट और कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये नए जैसे नहीं चमक पाते। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कढ़ाही को नए जैसा चमका सकते हैं। और पढ़ें
बेकिंग सोडा
कढ़ाही पर लगे जिद्दी दागों को निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी करें। फिर इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नमक डाल दें। अब इस पानी को कढ़ाही में डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद कढ़ाही को स्क्रब से रगड़कर धोएं।
सिरका
सफेद सिरके की मदद से भी आप कढ़ाही को नए जैसा चमका सकते हैं। इसके लिए कढ़ाही में आधा कप विनेगर डालें और एक कटा नींबू का रस निचोड़े। फिर इसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें।
डिटर्जेंट पाउडर और सोडा
इसके लिए एक चम्मच डिटर्जेंट और एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ एक गिलास पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। फिर इससे कढ़ाही की सफाई करें।
नींबू और नमक
कढ़ाही को चमकाने के लिए आप नींबू और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में इन दोनों चीजों को मिलाएं और इसे उबाल लें। अब स्क्रब की मदद से कढ़ाही की सफाई करें।
सिरका और प्याज का रस
इसके लिए एक कटोरी में प्याज का रस निकाल लें। फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दें और 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका डालकर मिक्स कर लें। कुछ देर तक इसे कढ़ाही में रहने दे और फिर स्क्रब से इसकी सफाई करें।
जहां मिर्ज़ा गालिब ने काटी थी आखिरी रात, भूलभुलैया जैसी है गली, मुश्किल से मिला है पता
Photos: दुनिया के सबसे अनोखे जानवर, जो चाहकर भी नहीं मचा पाते उधम-कूद
MCG के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह, ध्वस्त किया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
लैंबॉर्गिनी के पीछे हाथ धोकर पड़े रेमंड के मुखिया, जानें क्या है मामला
सेहत का खजाना कहा जाता है यह मोटा अनाज, छांट कर बाहर करेगा शरीर में जमा फालतू चर्बी
Republic Day Parade 2025: गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के 'साहसिक खेलों' की झलक
AI इस्तेमाल की तैयारी कर रहा RBI, फ्रेमवर्क डेवलप करने के लिए बनाई 8 लोगों की टीम
सोनाक्षी सिन्हा पर सवाल खड़े करने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब, बोले 'कुछ कहने की जरूरत...'
Mangal Electricals IPO: IPO ला रही ट्रांसफार्म के पार्ट बनाने वाली कंपनी, 450 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
Salaar 2: प्रभास की फिल्म ‘सलार 2’ पर आया बड़ा अपडेट, श्रुति हासन ने बातों-बातों में खोली पोल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited