खाना पकाते पकाते काली पड़ गई है कढ़ाही, बिना मेहनत के ऐसे करें साफ, नए जैसे चमक जाएंगे बर्तन

कढ़ाही पर लगे जिद्दी दागों को छुड़ाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जली कढ़ाही को भी बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।

01 / 06
Share

कढ़ाही साफ करने के घरेलू उपाय

खाना पकाने के लिए हर घर में सबसे ज्यादा कढ़ाही का इस्तेमाल किया जाता है। सब्जी बनाने के अलावा इसका इस्तेमाल पूरी तलने समेत कई डिशेज बनाने के लिए होता है। ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से ये गंदी भी होती है। ऐसे में इसकी समय समय पर साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। कढ़ाही की सफाई करने के लिए लोग डिर्जेंट और कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये नए जैसे नहीं चमक पाते। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कढ़ाही को नए जैसा चमका सकते हैं। और पढ़ें

02 / 06
Share

बेकिंग सोडा

कढ़ाही पर लगे जिद्दी दागों को निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी करें। फिर इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नमक डाल दें। अब इस पानी को कढ़ाही में डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद कढ़ाही को स्क्रब से रगड़कर धोएं। और पढ़ें

03 / 06
Share

सिरका

सफेद सिरके की मदद से भी आप कढ़ाही को नए जैसा चमका सकते हैं। इसके लिए कढ़ाही में आधा कप विनेगर डालें और एक कटा नींबू का रस निचोड़े। फिर इसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें। और पढ़ें

04 / 06
Share

डिटर्जेंट पाउडर और सोडा

इसके लिए एक चम्‍मच डिटर्जेंट और एक चम्‍मच बेकिंग सोडा के साथ एक गिलास पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। फिर इससे कढ़ाही की सफाई करें। और पढ़ें

05 / 06
Share

नींबू और नमक

कढ़ाही को चमकाने के लिए आप नींबू और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में इन दोनों चीजों को मिलाएं और इसे उबाल लें। अब स्क्रब की मदद से कढ़ाही की सफाई करें। और पढ़ें

06 / 06
Share

सिरका और प्याज का रस

इसके लिए एक कटोरी में प्याज का रस निकाल लें। फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दें और 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका डालकर मिक्स कर लें। कुछ देर तक इसे कढ़ाही में रहने दे और फिर स्क्रब से इसकी सफाई करें। और पढ़ें