Woolen Clothes Drying Tips: अब सर्दियों में झटपट सूखेंगे ऊनी कपड़े, बस इस ट्रिक से ड्राय करके देखें Woolen Clothes

Woolen Clothes Drying Tips: सर्दियां आ चुकी हैं और इनमें सबसे बड़ी समस्या होती हैं गर्म और ऊनी कपड़ों को सुखाने की। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही वूलेन कपड़ों को आराम से सुखा सकते हैं।

01 / 06
Share

गर्म कपड़े सुखाने के टिप्स

दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम को हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण धूप भी नहीं निकल रही। ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा कपड़े सूखाने में दिक्कत हो रही है। इस वक्त हर घर की एक ही समस्या है कि ऊनी और गर्म कपड़ों को कैसे सुखाया जाए। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप झटपट ऊनी गर्म कपड़ों को सुखा सकते हैं।

02 / 06
Share

कपड़ों को अच्छे से निचोड़े

अगर आप कपड़ों को हाथों से धो रहें हैं तो उन्हें अच्छे से निचोड़ें। पानी की जरा सी मात्रा आपके कपड़ों को सुखने नहीं देगी जिससे की वो सिमसिमे रहेंगे। अगर आप वाशिंग मशीन में कपड़ों को सुखा रहें हैं तो एक बार और स्पिन जरूर करें।

03 / 06
Share

पंखे के नीचे सुखाएं

जिस कमरे में आप नहीं सोते हैं या जो आपके इस्तेमाल का नहीं है, उस कमरे में सारे गीले कपड़े फैला दें और रात भर पंखा चलाकर छोड़ दें। सवेरे तक सारे कपड़े पहनने लायक हो जायेंगे।

04 / 06
Share

अलग करके दूर-दूर फैलाये

कपड़ों को यदि जल्दी सुखाना हैं तो उन्हें रस्सी पर दूर-दूर पर फैलाएं। ऐसा करने से कपड़े तेजी से सूखेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर दें की आप कपड़ों को अच्छे से निचोड़ लें।

05 / 06
Share

रूम हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल

अगर आपके घर में ब्लोअर या रूम हीटर का इस्तेमाल होता है तो आप गीले ऊनी कपड़ों को कमरे में रख सकते हैं। ध्यान रहे कि आप हीटर या ब्लोअर के ऊपर कपड़ों को न डालें क्योंकि इससे कपड़े जल भी सकते हैं।

06 / 06
Share

कपड़ों को पलटते रहें

दीवार या तार पर फैलाए कपड़ों को हर थोड़ी देर पर पलटते रहें। ऐसा करने से कपड़े तेजी से सूखेंगे। इन कपड़ों को जब भी फैलाएं तो उल्टा करके फैलाएं जिससे की इनका कलर फेड न हो।