सर्दियों में डैंड्रफ कैसे हटाए? रूसी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए ये 6 घरेलू उपायअपनाएं

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ से परेशान हो जाते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखता। ऐसे में आपको 6 कारगर घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए। इन घरेलू उपाय से आपके बालों से रूसी हमेशा के लिए गायब हो जाएगी।

01 / 07
Share

बालों में डैंड्रफ और उसके उपाय

सर्दियों में बाहर की सर्द हवा बालों की नमी चुरा लेती है और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों में डैंड्रफ होने लगते हैं। डैंड्रफ हेयर फॉल का भी कारण बनते हैं। इससे बचने के लिए लोग बालों पर तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से बाल और खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको यहां बताए घरेलू उपाय को आजमाना चाहिए।

02 / 07
Share

नींबू का रस

नींबू का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गुनगुने नारियल के तेल या सरसों के तेल में एक नींबू के रस को मिलाकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें। 2 से 3 घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश करें। लेकिन ध्यान रखें नींबू के रस को बालों में ज्यादा इस्तेमाल न करें।

03 / 07
Share

एलोवेरा

औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण डैंड्रफ की समस्या को आसानी से दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जैल को निकालकर स्कैल्प पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद बालों को वॉश करें। ऐसा करने से बाल चमकदार बनने के साथ डैंडफ भी दूर होगा।

04 / 07
Share

नारियल के तेल में कपूर

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दूर होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करें। उसके बाद उसमें कपूर को मिलाकर मिश्रण बनाएं। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट तक रखें। उसके बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ दूर होगा।

05 / 07
Share

नीम

डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नीम के पत्तों को अच्छे से पानी में उबाल लें। जब पानी का रंग बादल जाएं, तो इस पानी को स्पे बॉटल में भर लें। अब रात को सोने से पहले इस पानी को बालों में लगाएं। सुबह उठने के बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दूर होगी।

06 / 07
Share

सेब का सिरका

सेब का सिरका बालों में डैंड्रफ की समस्या को आसानी से दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक स्प्रे बॉटल में एक कप पानी और आधा कप सिरका डालकर मिक्स करके रखें। अब इस मिश्रण को रात में सोने से पहले बालों में इस मिश्रण से स्प्रे करें। सुबह उठकर बालों को शैंपू कर लें। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी और बाल मजबूत भी बनेंगे।

07 / 07
Share

गर्म पानी से न धोएं बाल

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें। क्योंकि र्म पानी बालों को सूखा और रूखा बना सकता है, जो डैंड्रफ की समस्या को बढ़ा सकता है। बहुत ज्यादा गर्म पानी बालों की जड़ों को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए, बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करना बेहतर होता है। इन उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकते हैं।