शाम होते ही ट्यूब लाइट, बल्ब पर मंडराने लगते हैं कीड़े, इन टिप्स में मिलेगा कीट पतंगे से छुटकारा, दूर दूर तक नहीं आएंगे नज़र

दिवाली आने से कुछ दिन पहले छोटे छोटे पतंगों का आतंक बढ़ जाता है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

01 / 06
Share

कीट पतंगों से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय

इन दिनों ज्यादातर लोग कीट पतंगे से परेशान हैं। हल्की सर्दी आते ही कीट-पतंगों का आतंक बढ़ जाता है। शाम को बत्ती जलाते ही ये छोटे छोटे कीड़े घर में डेरा जमा लेते हैं। ये साइज में इतने छोटे होते हैं कि छोटी खुली जगह से भी घर अंदर आ जाते हैं और लाइट के पास उड़ने लगते हैं। इन कीट-पतंगों की वजह से खाना भी दुबर हो जाता है। क्योंकि उड़ते उड़ते खाने में चले जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन कीट पतंगों से छुटकारा पा सकते हैं।

02 / 06
Share

लौंग का तेल

लौंग के तेल की मदद से आप छोटे छोटे पतंगों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए लौंग के तेल को पानी में मिक्स करें और स्प्रे बोतल में भर लें। फिर शाम को इसे स्प्रे करें। इससे कीड़े मकोड़े पास नहीं आएंगे।

03 / 06
Share

नीम का तेल

छोटे-छोटे कीट-पतंगों से छुटकारा दिलाने में नीम का तेल भी सहायक साबित होता है। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में पानी डालकर उसमें कुछ बूंदें नीम के तेल की डालें। फिर शाम को इसे हर जगह स्प्रे करें।

04 / 06
Share

येलो लाइट

व्हाइट लाइट की जगह घर में येलो लाइट जलाएं। ऐसा करने से घर के अंदर कीड़े मकोड़े नहीं आएंगे।

05 / 06
Share

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

इसके लिए थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरें। इसके बाद इसे लाइट के आसपास और घर के अंदर छिड़के।

06 / 06
Share

कपूर

कपूर की गंध से भी कीड़े मकौड़े दूर भागते हैं। ऐसे में आप कपूर भी जला सकते हैं। इससे निकलने वाले धुएं से पतंगे मर सकते हैं।