शाम होते ही ट्यूब लाइट, बल्ब पर मंडराने लगते हैं कीड़े, इन टिप्स में मिलेगा कीट पतंगे से छुटकारा, दूर दूर तक नहीं आएंगे नज़र
दिवाली आने से कुछ दिन पहले छोटे छोटे पतंगों का आतंक बढ़ जाता है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कीट पतंगों से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
इन दिनों ज्यादातर लोग कीट पतंगे से परेशान हैं। हल्की सर्दी आते ही कीट-पतंगों का आतंक बढ़ जाता है। शाम को बत्ती जलाते ही ये छोटे छोटे कीड़े घर में डेरा जमा लेते हैं। ये साइज में इतने छोटे होते हैं कि छोटी खुली जगह से भी घर अंदर आ जाते हैं और लाइट के पास उड़ने लगते हैं। इन कीट-पतंगों की वजह से खाना भी दुबर हो जाता है। क्योंकि उड़ते उड़ते खाने में चले जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन कीट पतंगों से छुटकारा पा सकते हैं।
लौंग का तेल
लौंग के तेल की मदद से आप छोटे छोटे पतंगों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए लौंग के तेल को पानी में मिक्स करें और स्प्रे बोतल में भर लें। फिर शाम को इसे स्प्रे करें। इससे कीड़े मकोड़े पास नहीं आएंगे।
नीम का तेल
छोटे-छोटे कीट-पतंगों से छुटकारा दिलाने में नीम का तेल भी सहायक साबित होता है। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में पानी डालकर उसमें कुछ बूंदें नीम के तेल की डालें। फिर शाम को इसे हर जगह स्प्रे करें।
येलो लाइट
व्हाइट लाइट की जगह घर में येलो लाइट जलाएं। ऐसा करने से घर के अंदर कीड़े मकोड़े नहीं आएंगे।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
इसके लिए थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे स्प्रे बॉटल में भरें। इसके बाद इसे लाइट के आसपास और घर के अंदर छिड़के।
कपूर
कपूर की गंध से भी कीड़े मकौड़े दूर भागते हैं। ऐसे में आप कपूर भी जला सकते हैं। इससे निकलने वाले धुएं से पतंगे मर सकते हैं।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited