आटे में मिलाएं बस ये एक चीज, रुई की तरह मुलायम बनेंगी रोटियां
अगर आपकी रोटी बनने के कुछ देर बाद हीन कड़ी हो जाती है और इस समस्या से आप बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप रोटी को सॉफ्ट बना सकते हैं।
हर घर में बनने वाली चीज
रोटी हर घर में बनती है। देश में रोटी का सेवन चावल के बाद खूब किया जाता है। अगर फूली-फूली गर्म रोटी हो तो भूख दोगुनी हो जाती है। लेकिन काम की वजह से कई बार रोटी पहले बनानी पड़ती है। ऐसे में रोटी के कड़े होने की समस्या होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप रोटी को मुलायम बना सकते हैं।
रोटी सॉफ्ट बनाने के लिए टिप्स
अगर आप रोटी को सॉफ्ट बनाना चाहते हैं तो इसमें नमक और घी मिला सकते हैं। इससे रोटी का स्वाद भी बढ़ेगा और रोटी काफी देर तक सॉफ्ट रहेगी।
रोटियां नरम बनेगी
यदि आप आटे में तेल की जगह घी मिलाते हैं, तो इससे आटा नरम रहेगा और रोटियां नरम बनेगी।
रोटियों को काला होने से बचाएं
यदि आपकी रोटियां काली हो जाती है तो इसके लिए आपको रोटी पर लगा एक्स्ट्रा सूखा आटा झाड़ दें।
आटे को अच्छी तरह छानें
सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए आटे को अच्छी तरह छान लें। यदि आटा अच्छे से नहीं छना है, तो इससे आपकी रोटियां कड़क बनेगीं।
धीरे-धीरे पानी डाले
आटा गूंथते टाइम पानी धीरे-धीरे डालें। एक साथ पानी कभी नहीं डालें।
ऊपर से घी लगाएं
अगर आटा गूंथते समय घी मिक्स करना भूल गए हैं तो ऊपर से घी लगाकर आटे को कपड़े से ढक दें।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited