आटे में मिलाएं बस ये एक चीज, रुई की तरह मुलायम बनेंगी रोटियां

अगर आपकी रोटी बनने के कुछ देर बाद हीन कड़ी हो जाती है और इस समस्या से आप बहुत ज्यादा परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप रोटी को सॉफ्ट बना सकते हैं।

01 / 07
Share

हर घर में बनने वाली चीज

रोटी हर घर में बनती है। देश में रोटी का सेवन चावल के बाद खूब किया जाता है। अगर फूली-फूली गर्म रोटी हो तो भूख दोगुनी हो जाती है। लेकिन काम की वजह से कई बार रोटी पहले बनानी पड़ती है। ऐसे में रोटी के कड़े होने की समस्या होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप रोटी को मुलायम बना सकते हैं।

02 / 07
Share

रोटी सॉफ्ट बनाने के लिए टिप्स

अगर आप रोटी को सॉफ्ट बनाना चाहते हैं तो इसमें नमक और घी मिला सकते हैं। इससे रोटी का स्वाद भी बढ़ेगा और रोटी काफी देर तक सॉफ्ट रहेगी।

03 / 07
Share

रोटियां नरम बनेगी

यद‍ि आप आटे में तेल की जगह घी मिलाते हैं, तो इससे आटा नरम रहेगा और रोटियां नरम बनेगी।

04 / 07
Share

रोटियों को काला होने से बचाएं

यदि आपकी रोटियां काली हो जाती है तो इसके लिए आपको रोटी पर लगा एक्स्ट्रा सूखा आटा झाड़ दें।

05 / 07
Share

आटे को अच्छी तरह छानें

सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए आटे को अच्छी तरह छान लें। यदि आटा अच्छे से नहीं छना है, तो इससे आपकी रोटियां कड़क बनेगीं।

06 / 07
Share

धीरे-धीरे पानी डाले

आटा गूंथते टाइम पानी धीरे-धीरे डालें। एक साथ पानी कभी नहीं डालें।

07 / 07
Share

ऊपर से घी लगाएं

अगर आटा गूंथते समय घी मिक्स करना भूल गए हैं तो ऊपर से घी लगाकर आटे को कपड़े से ढक दें।