मिनटों में प्रेशर कुकर में निकालें घी, यहां जानें आसान तरीका
अगर आप घर पर घी निकालना चाहते हैं तो हम आपको बेहद आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही मिनटों में घी निकाल सकते हैं। यहां जानें प्रेशर कुकर में घी निकालने का आसान तरीका।
घी बनाने का तरीका
घी का इस्तेमाल भारतीय घरों में सबसे ज्यादा होता है। मारवाड़ी घरों में घी के बिना खाना ही नहीं बनता। वहीं हरियाणा, पंजाब में भी लोग इसका खूब सेवन करते हैं। घी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में इसकी खपत भी ज्यादा है। लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी घी भी खूब बिक रही है। ऐसे में मिलावटी घी का सेवन करने से बचने के लिए आप घर पर ही घी तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से प्रेशर कुकर में मिनटों में घी निकाल सकते हैं।
मलाई करें स्टोर
घी निकालने के लिए सबसे पहले हफ्ते भर मलाई को स्टोर कर लें। मलाई जमा करने के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें।
रूम टेम्परेचर में रखें मलाई
अब आपने जितनी भी मलाई इकट्ठा किया है उसे कुछ देर रूम टेम्परेचर में रखें।
प्रेशर कुकर में डालें मलाई
इसके बाद इस मलाई को प्रेशर कुकर में डालें और अच्छी तरह फैला दें। अब इसमें एक कप पानी डालें और प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाएं । हाई फ्लेम पर दो सीटी लगाएं।
चुटकी भर मीठा सोडा
फिर ढक्कन खोलें। अब इसमें चुटकी भर मीठा सोडा डालें और धिमी आंच पर पकाएं।
बनकर तैयार है घी
फिर इसे अच्छी तरह चम्मच से हिलाकर मिला लें। घर पर देसी घी बनकर तैयार है।
भारत का वो राजा जो मुगलों से कभी नहीं हारा
Jan 25, 2025
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited