मिनटों में प्रेशर कुकर में निकालें घी, यहां जानें आसान तरीका

अगर आप घर पर घी निकालना चाहते हैं तो हम आपको बेहद आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही मिनटों में घी निकाल सकते हैं। यहां जानें प्रेशर कुकर में घी निकालने का आसान तरीका।

01 / 06
Share

घी बनाने का तरीका

घी का इस्तेमाल भारतीय घरों में सबसे ज्यादा होता है। मारवाड़ी घरों में घी के बिना खाना ही नहीं बनता। वहीं हरियाणा, पंजाब में भी लोग इसका खूब सेवन करते हैं। घी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में इसकी खपत भी ज्यादा है। लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी घी भी खूब बिक रही है। ऐसे में मिलावटी घी का सेवन करने से बचने के लिए आप घर पर ही घी तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से प्रेशर कुकर में मिनटों में घी निकाल सकते हैं।

02 / 06
Share

मलाई करें स्टोर

घी निकालने के लिए सबसे पहले हफ्ते भर मलाई को स्टोर कर लें। मलाई जमा करने के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें।

03 / 06
Share

रूम टेम्‍परेचर में रखें मलाई

अब आपने जितनी भी मलाई इकट्ठा किया है उसे कुछ देर रूम टेम्‍परेचर में रखें।

04 / 06
Share

प्रेशर कुकर में डालें मलाई

इसके बाद इस मलाई को प्रेशर कुकर में डालें और अच्छी तरह फैला दें। अब इसमें एक कप पानी डालें और प्रेशर कुकर का ढक्‍कन लगाएं । हाई फ्लेम पर दो सीटी लगाएं।

05 / 06
Share

चुटकी भर मीठा सोडा

फिर ढक्‍कन खोलें। अब इसमें चुटकी भर मीठा सोडा डालें और धिमी आंच पर पकाएं।

06 / 06
Share

बनकर तैयार है घी

फिर इसे अच्‍छी तरह चम्‍मच से हिलाकर मिला लें। घर पर देसी घी बनकर तैयार है।