रोटी बनेगी रूई से भी ज्यादा मुलायम, बस आटा गूंथते समय मिलाएं ये एक चीज
देशभर में चावल के बाद रोटी का सेवन सबसे ज्यादा मात्रा में किया जाता है। लेकिन कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि रोटियां मुलायम नहीं बनती। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रोटियां रूई की तरह मुलायम बनेगी।
सॉफ्ट रोटी बनाने के टिप्स
रोटी हर घर में खाई जाती है। देश में रोटी का सेवन चावल के बाद सबसे ज्यादा किया जाता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिन और रात दोनों टाइम रोटी ही खाना पसंद करते हैं। गेहूं के आटे से बनी रोटियां स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन कई बार रोटियां मुलायम नहीं बनती जिसकी वजह से खाने का मन नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सॉफ्ट रोटियां बना सकते हैं।
आटे को ठीक से छानें
सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आटे को ठीक से छानें। अगर आटे में गंदगी रहेगी तो रोटी कभी भी सॉफ्ट नहीं बनेगी।
नरम गूंथे आटा
आटा हमेशा नरम गूंथे। इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूंथे। एक साथ पानी डालने से आटा पतला हो सकता है।
घी का इस्तेमाल
रोटी को सॉफ्ट बनाने के लिए आटा गूंथते समय घी मिलाएं। अगर आटा में घी मिलाना भूल गए हैं तो आटा गूंथने के बाद इसमें घी डालें। इससे भी रोटी सॉफ्ट बनेगी।
रिफाइंड ऑयल
आटा गूंथते समय थोड़ी सी दही या रिफाइंड ऑयल मिलाएं। इससे रोटी काफी नर्म और मुलायम बनती हैं।
आटा ढककर रखें
आटा गूंथने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए ढ़ककर छोड़ दें। इससे आटा नरम रहेगा और रोटी सॉफ्ट बनेगी।
Onion price Rise: क्यों बढ़ रही हैं प्याज की कीमतें? इन वजहों से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं!
भारत का ये राज्य है आर्मी का गढ़, सबसे ज्यादा निकलते हैं फौजी
Nia Sharma ने ब्लैक स्विमसूट पहन पूल में लगाया गोता, बोल्ड अवतार से पानी में भी लगा दी आग
भारत के सबसे धनी विधायक का कार कलेक्शन, लग्जरी गाड़ियों का जखीरा
अमावस की रात में भी चांद की तरह चमकती है ऐश्वर्या की त्वचा, जानें क्या खाकर पाया है अप्सराओं जैसा नूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited