रोटी बनेगी रूई से भी ज्यादा मुलायम, बस आटा गूंथते समय मिलाएं ये एक चीज

देशभर में चावल के बाद रोटी का सेवन सबसे ज्यादा मात्रा में किया जाता है। लेकिन कई लोगों की ये शिकायत रहती है कि रोटियां मुलायम नहीं बनती। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रोटियां रूई की तरह मुलायम बनेगी।

01 / 06
Share

सॉफ्ट रोटी बनाने के टिप्स

रोटी हर घर में खाई जाती है। देश में रोटी का सेवन चावल के बाद सबसे ज्यादा किया जाता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिन और रात दोनों टाइम रोटी ही खाना पसंद करते हैं। गेहूं के आटे से बनी रोटियां स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन कई बार रोटियां मुलायम नहीं बनती जिसकी वजह से खाने का मन नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सॉफ्ट रोटियां बना सकते हैं।

02 / 06
Share

आटे को ठीक से छानें

सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आटे को ठीक से छानें। अगर आटे में गंदगी रहेगी तो रोटी कभी भी सॉफ्ट नहीं बनेगी।

03 / 06
Share

नरम गूंथे आटा

आटा हमेशा नरम गूंथे। इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूंथे। एक साथ पानी डालने से आटा पतला हो सकता है।

04 / 06
Share

घी का इस्तेमाल

रोटी को सॉफ्ट बनाने के लिए आटा गूंथते समय घी मिलाएं। अगर आटा में घी मिलाना भूल गए हैं तो आटा गूंथने के बाद इसमें घी डालें। इससे भी रोटी सॉफ्ट बनेगी।

05 / 06
Share

रिफाइंड ऑयल

आटा गूंथते समय थोड़ी सी दही या रिफाइंड ऑयल मिलाएं। इससे रोटी काफी नर्म और मुलायम बनती हैं।

06 / 06
Share

आटा ढककर रखें

आटा गूंथने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए ढ़ककर छोड़ दें। इससे आटा नरम रहेगा और रोटी सॉफ्ट बनेगी।