RO भूल जाइए, इस आसान तरीके से घर में पानी करें फिल्टर

How to Purify Water At Home: जल है तो जीवन है..पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। डॉक्टर्स स्वस्थ रहने के लिए साफ पानी पीने की सलाह देते हैं। हालांकि कुछ लोग पानी के फिल्टर के लिए आरओ लगवाने में सक्षम (Ways to Purify Water) नहीं होते। ऐसे में यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर पानी को फिल्टर कर सकते हैं।

01 / 05
Share

​फिटकरी के मदद से​

फिटकरी से पानी को प्यूरीफाई करने के बारे में सुन आप चौंक गए होंगे। लेकिन आपको बता दें फिटकरी वॉटर प्यूरीफाई के लिए सबसे बेस्ट है। इसके लिए एक फिटकरी लें, इसे पानी के अंदर 30 से 40 सेकेंड घुमाएं, जैसे ही पानी सफेत दिखने लगे। इसे बाहर निकाल लें। पानी की गंदगी नीचे बैठ जाएगी।

02 / 05
Share

क्लोरीन डालकर​

क्लोरीन पानी को साफ करने में सबसे कारगार उपाय है। बाजार में आपको आसानी से क्लोरीन की गोलियां मिल जाएंगी। इसे पानी में डालकर पानी को फिल्टर किया जा सकता है। ध्यान रहे क्लोरीन डालने के बाद आपको कम से कम आधे घंटे तक पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।

03 / 05
Share

टमाटर का छिलका

पानी फिल्टर करने के लिए टमाटर का छिलका, इसे सुन आप चौंक गए होंगे, लेकिन आपको बता दें टमाटर का छिलका पानी प्यूरीफाई करने के लिए कारगार है।

04 / 05
Share

​पानी को उबालकर​

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो पानी को शुद्ध करने का सबसे आसान तरीका है कि, उसे उबाल लिया जाए। यह पानी को प्यूरीफाई करने का सबसे अच्छा तरीका है।

05 / 05
Share

नींबू का रस

एक शोध में पाया गया था कि, जिस प्रकार कुछ घंटो तक धूप में पानी रखने से शुद्ध हो जाता है। ठीक उसी प्रकार नींबू के रस से भी पानी को प्यूरीफाई किया जा सकता है।