RO भूल जाइए, इस आसान तरीके से घर में पानी करें फिल्टर
How to Purify Water At Home: जल है तो जीवन है..पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। डॉक्टर्स स्वस्थ रहने के लिए साफ पानी पीने की सलाह देते हैं। हालांकि कुछ लोग पानी के फिल्टर के लिए आरओ लगवाने में सक्षम (Ways to Purify Water) नहीं होते। ऐसे में यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर पानी को फिल्टर कर सकते हैं।
फिटकरी के मदद से
फिटकरी से पानी को प्यूरीफाई करने के बारे में सुन आप चौंक गए होंगे। लेकिन आपको बता दें फिटकरी वॉटर प्यूरीफाई के लिए सबसे बेस्ट है। इसके लिए एक फिटकरी लें, इसे पानी के अंदर 30 से 40 सेकेंड घुमाएं, जैसे ही पानी सफेत दिखने लगे। इसे बाहर निकाल लें। पानी की गंदगी नीचे बैठ जाएगी।
क्लोरीन डालकर
क्लोरीन पानी को साफ करने में सबसे कारगार उपाय है। बाजार में आपको आसानी से क्लोरीन की गोलियां मिल जाएंगी। इसे पानी में डालकर पानी को फिल्टर किया जा सकता है। ध्यान रहे क्लोरीन डालने के बाद आपको कम से कम आधे घंटे तक पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।
टमाटर का छिलका
पानी फिल्टर करने के लिए टमाटर का छिलका, इसे सुन आप चौंक गए होंगे, लेकिन आपको बता दें टमाटर का छिलका पानी प्यूरीफाई करने के लिए कारगार है।
पानी को उबालकर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो पानी को शुद्ध करने का सबसे आसान तरीका है कि, उसे उबाल लिया जाए। यह पानी को प्यूरीफाई करने का सबसे अच्छा तरीका है।
नींबू का रस
एक शोध में पाया गया था कि, जिस प्रकार कुछ घंटो तक धूप में पानी रखने से शुद्ध हो जाता है। ठीक उसी प्रकार नींबू के रस से भी पानी को प्यूरीफाई किया जा सकता है।
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की मजबूत प्लेइंग इलेवन
Dec 16, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के 5 सफल गेंदबाज, टॉप पर विदेशी
Electric Expressway: 6 राज्यों को कवर करेगा इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे, डीजल-पेट्रोल का झंझट खत्म! ट्रेन जैसे बिजली से चलेंगे ट्रक-बस
विराट कोहली के दुश्मन हैं ये गेंदबाज, टॉप पर हेजलवुड
सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अमरूद खाएं या सेब? किसे खाने से मिलेंगे ज्यादा फायदे, यहां दूर करें सारी कंफ्यूजन
जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited