5 मिनट में साफ हो जाएगी घिसी पिटी मेहंदी.. बस फॉलो करें ये देसी रामबाण नुस्खा

मेहंदी लगाना तो बेशक ही बहुत अच्छा लगता है और काला गाढ़ा स्टेन भी दिखने में एकदम परफेक्ट लगता है। हालांकि मेहंदी लगाने के कुछ दिन बाद जब उसका रंग उतरता है और आधा-आधा रह जाता है तो काफी खराब लगता है। ऐसे में जल्दी मेहंदी हटाने के लिए ये वाला नुस्खा अपना सकते हैं। देखें मेहंदी कैसे हटाएं, मेहंदी रिमूवल हैक।

01 / 05
Share

आधी लगी मेहंदी

मेहंदी का स्टेन वैसे तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन आधी अधूरी बची घिसी हुई मेहंदी बहुत ही खराब लगती है। ऐसे में मेहंदी का जल्दी साफ करने के लिए ये वायरल 5 मिनट हैक काम का हो सकता है।

02 / 05
Share

मात्र 10 मिनट में हटेगी मेहंदी

मात्र 10 मिनट के अंदर ही आप मेहंदी का घिसा पिटा सा स्टेन दूर कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको बस हाथ में घर में मौजूद एक छोटी सी क्रीम लगानी है और बस उसे साफ करते ही आपकी मेहंदी का गंदा स्टेन गायब हो जाएगा।

03 / 05
Share

लगाएं ये चीज़

मेहंदी का स्टेन जल्दी साफ करने के लिए आपको केवल हाथों पर कोलगेट अच्छे से मसलकर लगाना होगा। और करीब 8-10 मिनट तक उसे छोड़ देना है।

04 / 05
Share

कैसे करें साफ

एक कपड़े से अब आप अच्छे से स्क्रब करते करते कोलगेट साफ कर लें और जादू देखें

05 / 05
Share

मस्ट ट्राई

मेहंदी का आधा अधूरा हल्का पड़ा स्टेन आप भी ऐसे तरीके से साफ कर सकते हैं। टूथपेस्ट के साथ आप चीनी भी मिला सकते हैं, इस स्क्रब से मेहंदी साफ हो जाएगी।