गोभी में से निकल-निकल कर भागेंगे छिपे कीड़े, मम्मी के ये जुगाड़ नहीं होने देंगे आपकी पसंदीदा सब्जी को खराब
फूलगोभी सर्दियों में खाई जाने वाली सबसे अहम सब्जी है जिसे अधिकतर लोग पसंद करते हैं। लेकिन फूलगोभी पकाते समय एक परेशानी जो अक्सर झेलनी पड़ती है वो इसके अंदर पाए जाने वाले कीड़े हैं। आइये हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं जिससे आप इन कीड़ों को गोभी में से बाहर निकाल सकते हैं।
टेस्टी और हेल्दी गोभी
फूलगोभी एक पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी है। इसमें विटामिन-सी और के, मैंगनीज़, आयरन, कैल्शियम, और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। चाहे इसकी तीखी-चटपटी सब्जी हो, पराठे हो या गर्मा-गरम सूप हो, फूलगोभी को कई तरह से खाया जाता है। लेकिन फूलगोभी में छिपे हुए कीड़े आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है। लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं जिनसे आप फूलगोभी के सारे छिपे कीड़े निकाल सकते हैं।और पढ़ें
गोभी में कीड़ा
फूलगोभी के अंदर कीड़ा मिलना आम तौर पर एक साधारण बात है लेकिन कभी-कभी किसी खास मौके पर ऐसा हो जाए तो आपको थोड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।
कैसे खरीदें
फूलगोभी को खरीदते समय इस बात पर ध्यान रखें कि उस पर कोई काला धब्बा या छेद न हो। छेद या काले धब्बे ये संकेत देते हैं कि फूलगोभी के अंदर कीड़े हो सकते हैं।
नमक आएगा काम
फूलगोभी की कलियों के डंठल को अलग दें और फिर गरम पानी में नमक डालकर मिलाएं। फिर इस पानी में गोभी के टुकड़ों को डाल कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
सिरके से
नमक के अलावा आप फूलगोभी को वाइट विनेगर से भी साफ कर सकते हैं। फूलगोभी को एक बड़े बर्तन में पानी और 3 चम्मच सफेद सिरके घोल में 10-15 मिनट के लिए रख दें। इससे कीड़े बाहर हो जाएंगे।
ध्यान रखें
इन उपायों को करने के बाद गोभी को हमेशा ठंडे पानी से एक बार फिर धुलें और इसके बाद ही इस्तेमाल में लाएं।
रोहित शर्मा के बिना ऑस्ट्रेलिया में ये होगी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
Alice-Kanwar Love Story: सेट पर एलिस को बच्चों की तरह रखते थे कंवर, रोमांटिक स्टाइल में हेलिकॉप्टर में मनाया था वेलेंटाइन डे
क्यों पराई औरत पर दिल हारते हैं मर्द, शादी के बाद किस चीज से बिगड़ता है मियां बीवी का रिश्ता
सबसे ऊपर है इस 23 वर्षीय बल्लेबाज की क्लास, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का दावा
Neha Kakkar का दिल तोड़ अब घर बसाने जा रहे हैं Himansh Kohli, मेंहदी की तस्वीरें देख फैंस ने पूछा-'लड़की कौन है?'
ओडिशा के नुआपाड़ा में वंदे भारत को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा पत्थर; लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Salman Khan की Sikander में मिली बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट को जगह, सेट से सामने आया पहला लुक
बेटे के लिए इच्छामृत्यु मांग रहे मां-बाप को पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दी राहत, योगी सरकार को दिया ये आदेश
Etawah: सर्राफा कारोबारी का खौफनाक कदम, पत्नी-बच्चों को सुलाया मौत की नींद; खुद सुसाइड करने पहुंचा रेलवे स्टेशन
Children's Day Essay 2024: बाल दिवस पर निबंध कैसें लिखें, जानें सबसे आसान तरीका, एक बार में हो जाएगा याद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited