गोभी में से निकल-निकल कर भागेंगे छिपे कीड़े, मम्‍मी के ये जुगाड़ नहीं होने देंगे आपकी पसंदीदा सब्‍जी को खराब

फूलगोभी सर्दियों में खाई जाने वाली सबसे अहम सब्जी है जिसे अधिकतर लोग पसंद करते हैं। लेकिन फूलगोभी पकाते समय एक परेशानी जो अक्सर झेलनी पड़ती है वो इसके अंदर पाए जाने वाले कीड़े हैं। आइये हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं जिससे आप इन कीड़ों को गोभी में से बाहर निकाल सकते हैं।

01 / 06
Share

टेस्‍टी और हेल्‍दी गोभी

फूलगोभी एक पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी है। इसमें विटामिन-सी और के, मैंगनीज़, आयरन, कैल्शियम, और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। चाहे इसकी तीखी-चटपटी सब्जी हो, पराठे हो या गर्मा-गरम सूप हो, फूलगोभी को कई तरह से खाया जाता है। लेकिन फूलगोभी में छिपे हुए कीड़े आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है। लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं जिनसे आप फूलगोभी के सारे छिपे कीड़े निकाल सकते हैं।

02 / 06
Share

गोभी में कीड़ा

फूलगोभी के अंदर कीड़ा मिलना आम तौर पर एक साधारण बात है लेकिन कभी-कभी किसी खास मौके पर ऐसा हो जाए तो आपको थोड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं।

03 / 06
Share

कैसे खरीदें

फूलगोभी को खरीदते समय इस बात पर ध्‍यान रखें कि उस पर कोई काला धब्बा या छेद न हो। छेद या काले धब्‍बे ये संकेत देते हैं कि फूलगोभी के अंदर कीड़े हो सकते हैं।

04 / 06
Share

नमक आएगा काम

फूलगोभी की कलियों के डंठल को अलग दें और फ‍िर गरम पानी में नमक डालकर मिलाएं। फ‍िर इस पानी में गोभी के टुकड़ों को डाल कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

05 / 06
Share

सिरके से

नमक के अलावा आप फूलगोभी को वाइट विनेगर से भी साफ कर सकते हैं। फूलगोभी को एक बड़े बर्तन में पानी और 3 चम्मच सफेद सिरके घोल में 10-15 म‍िनट के लिए रख दें। इससे कीड़े बाहर हो जाएंगे।

06 / 06
Share

ध्‍यान रखें

इन उपायों को करने के बाद गोभी को हमेशा ठंडे पानी से एक बार फ‍िर धुलें और इसके बाद ही इस्तेमाल में लाएं।