Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस

घर पर पड़े पड़े अगर आपका या आपकी मम्मी का पुराना लहंगा या साड़ी खराब हो रहे हैं। तो आप भी इस शादी सजीन ऐसे नए नए स्टाइल के कपड़े बनवाकर पुराने कपड़ों को रियूज कर सकते हैं। देखें पुराने कपड़ों को नए तरीके से स्टाइल कैसे करें।

01 / 05
Share

पुराना लहंगा साड़ी करें रीयूज

शादी का पुराना लहंगा अगर पड़े पड़े खराब हो रहा है। तो आप भी ऐसे सोनारिका जैसे हैवी वर्क के लहंगे को सिंपल दुपट्टे के साथ साड़ी स्टाइल में वियर कर सकते हैं। वहीं मम्मी की बनारसी सिल्क साड़ी से ऐसा माधुरी जैसा लहंगा चोली तैयार कर लें।

02 / 05
Share

बनाएं ऐसी कुर्ती

सिंपल सी साड़ी के साथ आप ऐसी कुर्ती बनवाएंगे तो लुक बहुत ही शानदार आएगा। वहीं लहरिया लहंगा भी इन दिनों ट्रेंड में है। कपड़े वही लेकिन स्टाइल नई करनी है, तो गर्ल्स ऐसा डिजाइन जरूर ट्राई करें।

03 / 05
Share

चोली बनवाए नई

दुपट्टा फाड़कर आप लहंगे के साथ ऐसा नई स्टाइल वाला पौंचू बनवा सकते हैं।

04 / 05
Share

साड़ी लहंगा

पुरानी बनारसी साड़ी के साथ ऐसा प्लेन सा लहंगा सिलवाकर आप उसे चुन्नी के साथ ड्रेप कर सकती हैं।

05 / 05
Share

शर्ट संग पहने

पुराने लहंगे के साथ ऐसे ही पड़ी पति की या आपकी शर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है। देसी केजुअल लुक के लिए ऐसी स्टाइलिंग बेस्ट है।