Kitchen Tips: मेवों की ताकत पूरा साल रहेगी बरकरार, खाने पर बनेगी मजबूत बॉडी, बस इस तरह डिब्‍बों में करें स्‍टोर

सर्दी का मजा ड्राई फ्रूट खाने पर दोगुना हो जाता है। ये शरीर को एनर्जी और पावर देते हैं। लेकिन दिक्‍कत ये है कि सूखे मेवों को लंबे समय तक स्‍टोर नहीं किया जा सकता है। इनमें अक्‍सर कीड़े लग जाते हैं। यहां देखें मेवों को पूरा साल तक ताजा और फ्रेश रखने के आसान किचन टिप्‍स।

01 / 07
Share

कैसे स्‍टोर करें ड्राई फ्रूट

सर्दियां आ चुकी हैं और इन कड़कती सर्दियों में ड्राई फ्रूट खाना जरूरी हो जाता है। दिन में एक बार ड्राई फ्रूट खाने से आपके शरीर को जरूरी पोषण और एनर्जी मिलती है जो आपको फिट और हेल्दी रखती हैं। हमारे आस-पास कई प्रकार के ड्राई फ्रूट है जिन्हें हम अपनी डाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

02 / 07
Share

कीड़े लग जाते हैं

लेकिन क्या आप भी ड्राई फ्रूट के खराब या कीड़े लगने की समस्या से परेशान हैं तो यह कुछ ऐसी टिप्स और हैक है जिनसे आपके ड्राई फ्रूट्स एक-दो महीने नही बल्कि सालों-साल तक फ्रेश रहेंगे। इन किचन हैक्स के लिए आपको कुछ नही करना है बस घर में पड़ी सामग्रियों से ही आप अपने ड्राई फ्रूट्स को लम्बे वक्त के लिए स्टोर कर सकते है।

03 / 07
Share

बादाम कैसे स्‍टोर करें

अगर आपके घर में बादाम जल्दी से खराब हो जाते हैं तो घबराइए नही आप अपने बादाम को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं। इसके लिए एक एयर टाइट कंटेनर में बादाम रख कर उस पर थोड़ी-सी चीनी डाल दें और रख दें। बादाम अब खराब नहीं होंगे।

04 / 07
Share

किशमिश कैसे स्‍टोर करें

अगर किशमिश और मुनक्का के डि‍ब्बे को नमी से बचाना है तो आप किशमिश/मुनक्का के डि‍ब्बे के ऊपरी भाग पर सिलिका जेल का पैकेट चिपका दें। ये आपके डि‍ब्बे को नमी से दूर रखेगा और आपके किशमिश/मुनक्के आराम से ज्यादा दिन तक चल जाएंगे।

05 / 07
Share

पिस्ता कैसे स्‍टोर करें

पिस्ता को आप ज्यादा दिन तक स्टोर इस तरह से कर सकते हैं। आप पिस्ता को एक डि‍ब्बे रखकर उसमें थोड़े से चावल को एक टिश्यू में लपेटकर रख दे। इससे आपके पिस्ता एकदम फ्रेश और रेडी-टू-यूज रहेंगे।

06 / 07
Share

मूंगफली कैसे स्‍टोर करें

सर्दियों में सबसे अधिक खाएं जाने वाला नट मूंगफली यदि जल्दी नम होकर खराब हो जाता है तो आप इनको हल्का-सा ड्राई रोस्ट कर लें और तब एक एयर टाइट कंटेनर में बंद करके रखें। अब आप हमेशा क्रंची मूंगफली खा पाएंगे।

07 / 07
Share

काजू कैसे स्‍टोर करें

काजू में बहुत जल्दी कीड़े लग जाते हैं। आप इसे माइक्रोवेव या तवे पर 3 से 4 मिनट तक रोस्‍ट कर लें और उसके बाद से आप इसे एक डिब्बे में बंद करके रख दें। इस हैक से आपके काजू ताजे और नमी से बचे रहेंगे।