कैसे करे लंबे समय तक अदरक को स्टोर, ये तरीके जान कहेंगे कमाल हो गया

How to store ginger for long time: अदरक भारतीय पकवानों में यूज होने वाला एक महत्वपूर्ण मसाला है। ये दाल सब्जी का स्वाद बढ़ाती है तो अचार चटनी के जरिए मेन्यू का जायका दोगुना कर देती है। यहां देखें हर दिल पसंद अदरक को लंबे समय तक ताजा रखने के टिप्स।

खास स्वाद
01 / 06

खास स्वाद

अदरक से खाने को खास फ्लेवर मिलता है। लेकिन हर बार अदरक को खरीदने जाने की जरूरत नहीं है। इन टिप्स की मदद से आप लंबे समय तक अदरक को ऐसे ताजा रख सकते हैं।

बिना छीले स्टोर करें
02 / 06

बिना छीले स्टोर करें

अदरक को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए इसे बिना छीले स्टोर करना चाहिए। अदरक को बिना छीले स्टोर करने से ये सूखती नहीं है।

अदरक का पेस्ट
03 / 06

अदरक का पेस्ट

अदरक को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए आप चाहें तो इसे फ्रीजर में रख सकते हैं। अदरक को साफ करके छील के इसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर पेस्ट भी तैयार किया जा सकता है।

 पाउडर बनाकर
04 / 06

पाउडर बनाकर

अदरक को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इसका पाउडर भी बनाया जा सकता है। इसे आप सूखीसब्जी, सूप या ग्रेवी वाली डिश में यूज कर सकती हैं।

छिलके करें स्टोर
05 / 06

छिलके करें स्टोर

अक्सर हम अदरक के छिलकों को फेंक देते हैं। जबकि इसका उपयोग चाय, सोडा और अन्य ड्रिंक्स में मिलाने के लिए किया जा सकता है। इसलिए आप भी चाहें तो इसके छिलकों को सुखाएं या अदरक के छिलकों का पेस्ट बनाकर इसका उपयोग करें।

फ्रिज में कहां रखें
06 / 06

फ्रिज में कहां रखें

अदरक को महीनों तक ताजा रखने का सबसे असान तरीका है इसे बिना छीले फ्रिज के डोर सेक्शन में स्टोर करें। इससे अदरक काफी समय तक फ्रेश रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited