Belts For Saree: साड़ी के साथ ऐसे स्टाइल करें बेल्ट, 100 रुपये में मिलेगा रेड कार्पेट लुक तो इंडो वेस्टर्न वाला फ्यूजन
साड़ी तो आप हमेशा पहनती होंगी लेकिन क्या आपने कभी साड़ी के साथ बेल्ट स्टाइल किया है? अगर नहीं, तो आपको अभी ट्राई करना चाहिए। साड़ी के साथ अलग-अलग तरह के बेल्ट को अलग-अलग तरीके से पहना जा सकता है। आइये देखते हैं।
साड़ी के साथ ऐसे स्टाइल करें बेल्ट
साड़ी पहनने का हर किसी का अपना तरीका होता है। लेकिन इन दिनों एक नया तरीका फैशन में है, जो है बेल्ट के साथ साड़ी। बेल्ट वाली साड़ी पहनकर आपको क्लासी और रॉयल लुक मिलता है। आजकल तो दुल्हन भी ऐसी साड़ियां पहनना लगी हैं। आइये बेल्ट के साथ साड़ी पहनने के तरीके देखते हैं।
गोल्डन बेल्ट
साड़ी के साथ गोल्डन बेल्ट कमाल लगता है। इस तरह के बेस्ट आप किसी भी हल्की साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं। बस ध्यान दें कि साड़ी पूरी तरह गोल्डन कलर की नहीं होनी चाहिए, नहीं तो लुक खराब हो सकता है।
मोती बेल्ट
अगर आपकी साड़ी सिंप है तब भी आप ऐसी मोती बेल्ट से उसे स्टाइल कर सकती हैं और अगर साड़ी हैवी है तब भी ये मोती बेल्ट आपकी साड़ी की शोभा बढ़ाएगी। इस तरह की बेल्ट पहनने पर बड़ी खूबसूरत लगती है।
फ्लोरल बेल्ट
फ्लोरल बेल्ट की तो बात ही अलग है। ये बेल्ट लड़कियों को खूब पसंद आती है क्योंकि ये सबसे अलग और स्टाइलिश जो दिखती है। फ्लोरल बेल्ट को प्लेन या शिमरी साड़ी के साथ स्टाइल किया जाता है। इसे आप फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ स्टाइल करने से बचें।
मोनोक्रोम बेल्ट
मोनोक्रोम बेल्ट आपको क्लासी लुक देने वाले हैं। अगर आप मैचिंग साड़ी और ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो इस तरह के बेल्ट को पहनें।
स्टेटमेंट बेल्ट
अक्सर ब्राइड्स अपने लुक के लिए बेल्ट पसंद करती हैं। ऐसे में उनके लिए स्टेटमेंट बेल्ट बेस्ट रहती है। अब दुल्हन को दिखना भी तो सबसे अलग चाहिए।
जूलरी बेल्ट
अगर आप किसी फंक्शन में टेम्पल जूलरी कैरी कर रही हैं तो आपको अपनी साड़ी के साथ बेल्ट भी जूलरी वाली पहननी चाहिए। खासतौर से टेम्पल जूलरी वाली बेल्ट कमाल लगती है।
GHKKPM 7 Maha Twist: घुटनों के बल मंदिर जाकर बीवी की सलामती की कामना करेगा रजत, सवि के अतीत से होगा रूबरू
फ्रिज में रखते ही जहर बन जाती हैं ये 4 चीजें, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का बढ़ जाता है खतरा
लखनऊ में बिरयानी का स्वर्ग, कीमत सिर्फ 30 रुपए, हर रोज बिक जाता है 2 हंडा
किसान की जिंदगी बदल देंगी ये फसलें, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा
बाथरूम में रख लें ये खास चीजें, वास्तु दोष से तुरंत मिलेगा छुटकारा
अधिकतम कितने और किस उम्र में खोल सकते हैं Demat Account, जानें इससे जुड़े सबसे जरूरी नियम
'Sikandar' के आखिरी शेड्यूल को मुंबई में ही शूट करेंगे Salman Khan, ईद पर भाईजान का दिखेगा जलवा
UP School Winter Vacation: गाजियाबाद में छात्रों की मौज, इस तारीख तक स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान
Putrada Ekadashi Daan 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन करें इन खास चीजों का दान, हर मनोकामना होगी पूरी
Mr. India का सीक्वल बनाने पर Shekhar Kapur ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसकी स्क्रिप्ट में...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited