घर में किस जगह लगाएं गुलाब का पौधा कि आएं ढेर सारे फूल, Rose Plant की देखभाल के लिए आजमाएं ये टिप्स

Gardening Tips: बसंत के मौसम में फूलों की खूबसूरती मन को खुश कर देती है। खासतौर पर गुलाब के फूल इस मौसम में बहुत सुंदर लगते हैं। अगर आपने घर में गुलाब का पौधा लगाया है या लगाना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो करें।

कैसे करें गुलाब के पौधे की देखभाल
01 / 06

कैसे करें गुलाब के पौधे की देखभाल

Gardening Tips: गुलाब के फूल अपनी खूबसूरती और खुशबू से मोह लेते हैं। तो क्यों न इस बार घर की बगिया में गुलाब का पौधा लगाने और सुंदर फूल खिलाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें। गुलाब के पौधे को अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर लगाएंगे तो इस भर भर कर फूल आएंगे। यहां लें जानकारी।

अच्छी हो मिट्टी
02 / 06

अच्छी हो मिट्टी

गुलाब के पौधे को अच्छी क्वॉलिटी की मिट्टी में बोना चाहिए। कोम्पोस्ट मिट्टी इसके लिए अच्छी रहेगी।

धूप आए
03 / 06

धूप आए

गुलाब का पौधा लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां धूप अच्छी आती हो। कुछ घंटे की धूप पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है।

पानी कितना
04 / 06

पानी कितना

गुलाब का पौधा लगाएं तो इसको नियमित पानी देना जरूरी है। लेकिन ज्यादा पानी नहीं देना है क्योंकि इससे पौधा खराब हो सकता है।

खाद दें
05 / 06

खाद दें

गुलाब के पौधे पर अच्छी मात्रा में फूल चाहिए तो इसको खाद दें। एक महीने से 6 हफ्ते में खाद देनी चाहिए।

 छंटाई करें
06 / 06

छंटाई करें

गुलाब के पौधे की छंटाई करना भी जरूरी है। ताकि पौधों पर ठीक और सुंदर फूल आएं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited