घर में किस जगह लगाएं गुलाब का पौधा कि आएं ढेर सारे फूल, Rose Plant की देखभाल के लिए आजमाएं ये टिप्स

Gardening Tips: बसंत के मौसम में फूलों की खूबसूरती मन को खुश कर देती है। खासतौर पर गुलाब के फूल इस मौसम में बहुत सुंदर लगते हैं। अगर आपने घर में गुलाब का पौधा लगाया है या लगाना चाहते हैं तो ये टिप्स फॉलो करें।

01 / 06
Share

कैसे करें गुलाब के पौधे की देखभाल

Gardening Tips: गुलाब के फूल अपनी खूबसूरती और खुशबू से मोह लेते हैं। तो क्यों न इस बार घर की बगिया में गुलाब का पौधा लगाने और सुंदर फूल खिलाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें। गुलाब के पौधे को अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर लगाएंगे तो इस भर भर कर फूल आएंगे। यहां लें जानकारी।

02 / 06
Share

अच्छी हो मिट्टी

गुलाब के पौधे को अच्छी क्वॉलिटी की मिट्टी में बोना चाहिए। कोम्पोस्ट मिट्टी इसके लिए अच्छी रहेगी।

03 / 06
Share

धूप आए

गुलाब का पौधा लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां धूप अच्छी आती हो। कुछ घंटे की धूप पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है।

04 / 06
Share

पानी कितना

गुलाब का पौधा लगाएं तो इसको नियमित पानी देना जरूरी है। लेकिन ज्यादा पानी नहीं देना है क्योंकि इससे पौधा खराब हो सकता है।

05 / 06
Share

खाद दें

गुलाब के पौधे पर अच्छी मात्रा में फूल चाहिए तो इसको खाद दें। एक महीने से 6 हफ्ते में खाद देनी चाहिए।

06 / 06
Share

छंटाई करें

गुलाब के पौधे की छंटाई करना भी जरूरी है। ताकि पौधों पर ठीक और सुंदर फूल आएं।