Jackets Kaise Saaf Karein: अब ड्राई क्लीन पर पैसा खर्च करने से बचें, इस तरह घर पर साफ करें जैकेट, बनाएं बिलकुल नए जैसा

How to wash jackets in Hindi (जैकेट कैसे धोएं): कड़कती ठंड से खुद को बचाने के लिए गर्म और स्टाइलिश जैकेट सब कोई पहनता है। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब इन जैकेट्स को साफ करने की बात आती है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप घर पर कई तरह की विंटर जैकेट्स को आसानी से साफ कर नए जैसा चमका सकते हैं।

01 / 06
Share

कैसे धोएं जैकेट

स्टाइल और फैशन की इस दुनिया में हर कोई अपने आपको सबसे हटके दिखाना चाहता हैं। इस नाते चाहे गर्मी हो या सर्दी, लोग हर मौसम में नए ऑउटफिट से खुदको स्टाइलिश साबित करना चाहते हैं। लेकिन रोज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में रेगुलर इस्तेमाल के कारण इन जैकेट्स में गंदगी जमा होने के साथ-साथ बदबू भी आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में इन्हें साफ करना जरूरी हो जाता है। हम आपके लिए 5 तरह की जैकेट्स को साफ करने की सुपर टिप्स लेकर आये हैं।

02 / 06
Share

ऊनी जैकेट के सफाई का तरीका

एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें। इसमें कोई सा भी माइल्ड डिटर्जेंट (जो ऊनी कपड़ों के लिए हो) मिलाएं। जैकेट को हल्के हाथ से धोएं। ठंडे पानी से धोकर, अच्छे से निचोड़ लें ताकि सारा पानी निकल जाए। सूखने के लिए इसे हैंगेर में लगाकर टांग दें। इस पर ड्राई आयरन का इस्तेमाल करें और तब अलमारी में रखें।

03 / 06
Share

लेदर जैकेट की सफाई का तरीका

एक साफ और सूखा कपड़ा लें। हल्के गीले कपड़े से जैकेट को पोंछें। अगर जैकेट पर दाग-धब्बे हैं तो उसके लिए विनेगर और पानी का घोल बनाकर हल्के हाथों से साफ करें। जैकेट को धूप में सूखने दें और उसके बाद लेदर कंडीशनर लगाएं।

04 / 06
Share

बॉम्बर जैकेट की सफाई का तरीका

एक बाल्टी में ठंडा पानी और हल्का डिटर्जेंट डालें। जैकेट को उसमें डुबोएं और धीरे-धीरे मसलें। अच्छी तरह से ठंडे पानी से धोकर सुखाएं। सुखाते समय जैकेट को बार-बार फुलाएं ताकि इसकी पफिंग बनी रहे। इस तरह से आपकी बॉम्बर जैकेट साफ हो जायेगी।

05 / 06
Share

पॉलिएस्टर जैकेट की सफाई का तरीका

वॉशिंग मशीन में हल्के डिटर्जेंट के साथ जैकेट को धोएं। ठंडे पानी में धुलकर वॉशिंग मशीन में सुखाये। जैकेट को हल्की धूप में धूप लगने दें और तब फोल्ड करके अलमारी में रखें।

06 / 06
Share

फ्लीस जैकेट की सफाई का तरीका

हल्के डिटर्जेंट और ठंडे पानी से हाथ से धोएं। जैकेट को रगड़ने से बचें क्योंकि इसे इसकी फ्लीस खराब हो सकती हैं। निचोड़ने की जगह जैकेट को हैंगेर में टांगकर सूखने दें और धूप लगने दें।