हैदराबाद में मिली एक और नीता अंबानी! सोने की ईंट पिघलवाकर बनवा रही हैं शाही साड़ी, कीमत में आ जाएगी हजारों साड़ियां

हैदराबाद की एक दुल्हन के लिए ये तेलंगाना में खास सोने के तारों से लाखों की कीमत वाली साड़ी बुनी गई है। देखें ये महंगी साड़ी कितने महीनों में बनी तो इसकी कीमत क्या है।

सोने की साड़ी
01 / 06

सोने की साड़ी

नीता अंबानी की सोने की साड़ी को टक्कर देने के लिए हैदराबाद के एक रईस बिजनैसमेन की बेटी ने खास साड़ी बनवाई है। दुल्हन बनने वाली बिजनैसमेन की बेटी ने शादी के लिए खास असली सोने के तारों की साड़ी बुनवाई है, जिसे तैयार होने में महीनों लगे हैं।

नहीं देखी होगी ऐसी साड़ी
02 / 06

नहीं देखी होगी ऐसी साड़ी

बेशक ही आपने भी ऐसी साड़ी शायद ही कभी देखी होगी। सिरसिला तेलंगाना के नल्ला विजय कुमार ने ये साड़ी तैयार की है। जिसे बनाने में उन्हें छह महीने से ज्यादा का समय लगा है।

ईंट पिघलाकर बनाई साड़ी
03 / 06

ईंट पिघलाकर बनाई साड़ी

ये खास सोने की साड़ी को असली सोने की ईंट पिघलाकर उसके पतले धागों से बहुत ही ज्यादा बारीकी से बुना गया था।

इतने दिन में हुई बुनाई
04 / 06

इतने दिन में हुई बुनाई

साड़ी की बुनाई करीब 12 दिन में पूरी हुई थी। और 49 इंच चौड़ी 5.30 मीटर लंबी इस साड़ी का वज़न करीब 800 से 900 ग्राम के बीच में होगा।

प्यारा डिजाइन
05 / 06

प्यारा डिजाइन

इस खूबसूरत और बेहद महंगी साड़ी पर बहुत बारीकी से सोने के धागों से बुनाई की गई है। साड़ी पर सोने के तार से मोर का डिजाइन भी बना हुआ था।

इतने लाख है कीमत
06 / 06

इतने लाख है कीमत

सोने की ये साड़ी करीब 18 लाख रुपये की है। ये यूनिक सी साड़ी हैदराबाद की बेटी द्वारा शादी में ऑफिशियली 17 अक्टूबर को पहनी जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited