पापा IAS अतहर आमिर की फोटो कॉपी है नन्हा ईहान, क्यूट बेबी बॉय का हुआ फेस रिवील.. फोटो देख दस बार कहेंगे Aww​

IAS अतहर आमिर खान के क्यूट बेबी बॉय छह महीने का हो गया है। नन्हें शहजादे की मम्मी ने उसके हाल्फ बर्थडे की फोटोज शेयर की, बेशक ही क्यूटनेस के मामले में ईहान किसी हीरो से कम नहीं हैं। देखें अतहर आमिर के क्यूट बेबी बॉय की फोटोज, केक कटिंग सेरेमनी, बच्चों के लिए केक।

01 / 06
Share

IAS अतहर आमिर का बेटा

मशहूर IAS अतहर आमिर के क्यूट बेबी बॉय के छह महीने का पूरा होने पर, उनके मम्मी पापा ने फैंस संग फोटोज शेयर की। बेशक ही फोटो में ईहान पापा अतरह की फोटो कॉपी लग रहे हैं।

02 / 06
Share

मम्मी-पापा की जान

क्यूटनेस के मामले में बेशक ही नन्हा ईहान मम्मी पापा पर गया है। दोनों IAS अतहर और उनकी पत्नी डॉ महरीन काजी बेहद खूबसूरत हैं। बेटे के हर महीने वाले बर्थडे पर कपल क्यूट फोटोज शेयर करता हैं। जिन्हें देख फैंस को खूब खुशी मिलती है।

03 / 06
Share

छोटा सा टेडी बियर

हर फोटोज में बेबी ईहान बहुत ही क्यूट से टेडी बियर से लग रहे हैं। बिना फेस रिवील किए भी अंदाजा लगाया जा सकता था कि ईहान कितने प्यारे और परफेक्ट हैं।

04 / 06
Share

हुआ फेस रिवील

अब हाल ही में छह महीने के हुए ईहान का फेस रिवील हुआ है। और वे इस क्यूट सी फोटो में पापा की कॉपी लग रहे हैं। क्यूट सी सफेद वनज़ी में पापा संग मुस्कुराते बेबी बॉय को देख आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे।

05 / 06
Share

क्यूटनेस ओवरलोड

बेबी अतहर खान के बाल, टिमटिमाती आंखें, छोटी सी नाक तो प्यारी मुस्कान सब बेशक परफेक्ट है। ईहान की फोटोज देख हर कोई मुरीद हो गया है।

06 / 06
Share

केक काट मनाया बर्थडे

हाल्फ बर्थडे के लिए ईहान का केक भी बहुत क्यूट था। कार, टेडी बियर, बैलून के साथ वाला ये केक डिजाइन हर बच्चे को पसंद आएगा। बेटे के हर बर्थडे के लिए अतहर और महरीन ने गजब डिजाइन वाले केक मंगवाए हैं, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं।