IAS टीना डाबी के एक्स पति IAS अतहर के गुड्डे जैसे बेटे की नई फोटो देख आप भी कहेंगे Awww.. नानी-मम्मी संग कश्मीर के जंगल में किया एन्जॉय

मशहूर आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी डॉ महरीन अक्सर ही सोशल मीडिया पर परिवार संग क्यूट फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में मिसेज आमिर ने बेटे और मां संग बहुत ही गजब फोटो पोस्ट की, देखें IAS अतहर आमिर के बेटे की फोटो।

IAS अतहर आमिर का बेटा पत्नी और सास
01 / 05

IAS अतहर आमिर का बेटा, पत्नी और सास

मशहूर IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी डॉ महरीन ने हाल ही में क्यूट से बेटे ईहान और अपनी मां संग बहुत ही प्यारी प्यारी फेमिली फोटोज शेयर की हैं। बेशक ही जंगल में परिवार की दो पीढ़ियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते ईहान काफी लकी हैं।

क्यूट टेडी बियर जैसा बेटा
02 / 05

क्यूट टेडी बियर जैसा बेटा

नई फोटोज में महरीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ईहान ब्राउन वनज़ी में क्यूट से टेडी बियर जैसे ही लग रहे हैं। दोनों के सॉलिड कलर वाले मोनोक्रोमैटिक लुक्स काफी कॉम्पलीमेंटिंग हैं।

प्रकृति की गोद में
03 / 05

प्रकृति की गोद में

अपने नानी घर कश्मीर में ईहान सर्दी वाले मौसम में शानदार वक्त बिता रहे हैं। मैपल की पत्तियों के बीच घने जंगल में ईहान का क्यूट लुक काफी चमक रहा है।

तीन पीढ़ियां
04 / 05

तीन पीढ़ियां

काज़ी खानदान की तीनों पीढ़ियां एक ही फोटो में बहुत खुश लग रही हैं। नानी और मम्मी के साथ पेड़-पौधों के बीच में ईहान को देख कोई भी खुश हो जाएगा। महरीन का कोट, ईहान की वनज़ी तो उनकी नानी का लाल कश्मीरी सूट और शॉल भी गजब लग रहे हैं।

गुड्डे जैसा बेटा
05 / 05

गुड्डे जैसा बेटा

बेशक ही महरीन पांच-छह महीने के बेटे को काफी गजब स्टाइलिश लुक वाले कपड़े पहनाती हैं। डेनिम जींस, शूज के साथ गुलाबी फर वाली जैकेट में ईहान छोटे से गुड्डे जैसे ही लग रहे हैं। वहीं महरीन का ओवरकोट भी गजब लग रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited