IAS टीना डाबी के एक्स पति IAS अतहर के बेटे का रूम देख आप भी कहेंगे Awww.. अपने बच्चे के लिए भी सजाएं ऐसा कमरा

IAS अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ मेहरीन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। चार महीने पहले ही अतहर के घर बेटे का जन्म हुआ था, और उनका रूम देख आपको भी प्यार हो जाएगा। देखें बेबी रूम आईडिया, अतहर आमिर की पत्नी फोटो, बच्चों का कमरा।

01 / 05
Share

IAS अतहर आमिर के बेटे का कमरा

IAS अतहर आमिर और Dr मेहरीन काज़ी के क्यूट से बेटे ईहान का क्यूट सा कमरा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डॉ मेहरीन ने हाल ही में एक क्यूट सा रूम वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके बेटे का नर्सरी रूम दिख रहा है, जिसे देख आप भी अपने बच्चे का रूम डेकोरेट कर सकते हैं।

02 / 05
Share

क्यूट बेबी रूम

ईहान आमिर खान का रूम उनकी ही तरह बहुत क्यूट है। पेस्टल फ्लोरल थीम का ये रूम काफी शानदार है।

03 / 05
Share

ऐसा है पूरा रूम

ईहान के कमरे एक बहुत ही खूबसूरत कश्मीरी कार्पेट बिछा हुआ है। जिसके साथ रॉकिंग चेयर, क्यूट बेबी कॉट, खिलौने और फ्लोरल प्रिंट के पर्दे लगे हुए हैं।

04 / 05
Share

प्यारा सा कॉट

वाइट और ब्राउन थीम का कॉट काफी ज्यादा खिला खिला लुक दे रहा है। आप भी अपने बच्चे के रूम में ऐसा डेकोरेशन कर सकते हैं। अपने बेड के साथ ऐसा कॉट अच्छा लगेगा।

05 / 05
Share

बेड साइड कॉट और पिलो केस

क्यूट कॉट कपल के बेड के पास ही लगा है, जिसपर पिंक वाइट बेड क्लॉथ, शॉल बहुत ही क्यूट लग रहा था। लड़कों के लिए भी ऐसा क्यूट पिंक कलर अच्छा लगेगा। जरूर ऐसे डेकोर आप भी ट्राई करें।