दो जोड़ी लहंगो में ही निपट गई थी IAS टीना डाबी की पहली शादी? IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी ने तो बदल डाले थे इतने कपड़े
IAS टीना डाबी और IAS अतहर आमिर की शादी खूब सुर्खियों में रही है, यूपीएससी टॉपर कपल की शादी की तस्वीरें आज तलाक के बाद भी काफी वायरल होती हैं। टीना जी और अतहर आमिर जी की दूसरी पत्नी मेहरीन काजी की खूबसूरती की अक्सर तुलना भी की जाती है। देखें टीना डाबी की शादी की तस्वीरे, ब्राइडल लहंगा डिजाइन और मेहरीन काज़ी के ब्राइडल लुक्स।
IAS अतहर आमिर की शादी
खूबसूरती के मामले में IAS अतहर आमिर की दोनों पत्नियां किसी से कम नहीं हैं। ब्राइडल लुक में IAS टीना डाबी बेशक बहुत प्यारी लग रही थीं। वहीं डॉक्टर मेहरीन काज़ी के ब्राइडल लुक्स भी कुछ कम नहीं थे। यहां देखें लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा लुक्स, हल्दी मेहंदी ड्रेस।
मेहरीन का हल्दी लुक
हल्दी के पीले लहंगे में डॉक्टर मेहरीन काज़ी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फ्लोरल वर्क वाला ये हैवी घेर का लहंगा और दुपट्टा ड्रेप भी दुल्हन के चेहरे के नूर में चार चांद लगा रहा है।
मेहंदी लुक था ऐसा
पहली शादी में IAS टीना डाबी ने बेहद खूबसूरत मेहंदी लगवाई थी, नारंगी सूट में वे काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं डॉक्टर मेहरीन ने अपनी मेहंदी में लाल हरा शरारा सूट पहना था। दोनों ही अपने अपने लुक में गजब लग रही हैं।
लाल लहंगे में बनीं थीं दुल्हन
डॉक्टर मेहरीन काज़ी का ये लाल लहंगे वाला लुक भी बेहद प्यारा है। दुल्हन के लाल हैवी जरी वर्क और वेलवेट के जोड़े में वे परफेक्ट लग रही हैं। नेट का दुपट्टा तो डायमंड चोकर सेट वाली ज्वेलरी भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रही है।
पेस्टल ब्राइड
डॉक्टर मेहरीन ने निकाह के लिए खास पेस्टल हैवी फ्लोरल वर्क का लहंगा ड्रेस पहना था। मेहरीन जी ने शादी के हर फंक्शन में भर भर के क्लासी लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। कुंदन की ये ज्वेलरी और उनका ब्राइडल मेकअप सब परफेक्ट लग रहा है।
IAS टीना डाबी की पहली शादी
पहली शादी के लिए IAS टीना डाबी ने भी लाल लहंगा पहना था। उनकी शादी के ये दो लहंगा लुक्स ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सिंपल लुक वाले ब्राइडल लहंगों में टीना जी भी काफी खूबसूरत लग रही थीं।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited