दो जोड़ी लहंगो में ही निपट गई थी IAS टीना डाबी की पहली शादी? IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी ने तो बदल डाले थे इतने कपड़े

IAS टीना डाबी और IAS अतहर आमिर की शादी खूब सुर्खियों में रही है, यूपीएससी टॉपर कपल की शादी की तस्वीरें आज तलाक के बाद भी काफी वायरल होती हैं। टीना जी और अतहर आमिर जी की दूसरी पत्नी मेहरीन काजी की खूबसूरती की अक्सर तुलना भी की जाती है। देखें टीना डाबी की शादी की तस्वीरे, ब्राइडल लहंगा डिजाइन और मेहरीन काज़ी के ब्राइडल लुक्स।

01 / 06
Share

IAS अतहर आमिर की शादी

खूबसूरती के मामले में IAS अतहर आमिर की दोनों पत्नियां किसी से कम नहीं हैं। ब्राइडल लुक में IAS टीना डाबी बेशक बहुत प्यारी लग रही थीं। वहीं डॉक्टर मेहरीन काज़ी के ब्राइडल लुक्स भी कुछ कम नहीं थे। यहां देखें लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा लुक्स, हल्दी मेहंदी ड्रेस।

02 / 06
Share

मेहरीन का हल्दी लुक

हल्दी के पीले लहंगे में डॉक्टर मेहरीन काज़ी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फ्लोरल वर्क वाला ये हैवी घेर का लहंगा और दुपट्टा ड्रेप भी दुल्हन के चेहरे के नूर में चार चांद लगा रहा है।

03 / 06
Share

मेहंदी लुक था ऐसा

पहली शादी में IAS टीना डाबी ने बेहद खूबसूरत मेहंदी लगवाई थी, नारंगी सूट में वे काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं डॉक्टर मेहरीन ने अपनी मेहंदी में लाल हरा शरारा सूट पहना था। दोनों ही अपने अपने लुक में गजब लग रही हैं।

04 / 06
Share

लाल लहंगे में बनीं थीं दुल्हन

डॉक्टर मेहरीन काज़ी का ये लाल लहंगे वाला लुक भी बेहद प्यारा है। दुल्हन के लाल हैवी जरी वर्क और वेलवेट के जोड़े में वे परफेक्ट लग रही हैं। नेट का दुपट्टा तो डायमंड चोकर सेट वाली ज्वेलरी भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रही है।

05 / 06
Share

पेस्टल ब्राइड

डॉक्टर मेहरीन ने निकाह के लिए खास पेस्टल हैवी फ्लोरल वर्क का लहंगा ड्रेस पहना था। मेहरीन जी ने शादी के हर फंक्शन में भर भर के क्लासी लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। कुंदन की ये ज्वेलरी और उनका ब्राइडल मेकअप सब परफेक्ट लग रहा है।

06 / 06
Share

IAS टीना डाबी की पहली शादी

पहली शादी के लिए IAS टीना डाबी ने भी लाल लहंगा पहना था। उनकी शादी के ये दो लहंगा लुक्स ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सिंपल लुक वाले ब्राइडल लहंगों में टीना जी भी काफी खूबसूरत लग रही थीं।