IAS टीना डाबी से उम्र में इतने बड़े हैं दूसरे पति IAS प्रदीप गवांडे, तो इतनी बड़ी डॉ महरीन से शादी कर बैठे IAS अतहर आमिर

IAS टीना डाबी और उनके पति की उम्र का अंतर अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। वैसे ही IAS अतहर आमिर और उनकी पत्नी के बीच की उम्र का अंतर भी इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां देखें IAS टीना डाबी और पति IAS प्रदीप एक दूसरे से कितने बड़े-छोटे हैं। वहीं IAS अतहर आमिर की उम्र का दोनों पत्नियों की एज के साथ कितना अंतर था।

IAS कपल्स के बीच उम्र का फासला
01 / 05

IAS कपल्स के बीच उम्र का फासला

भारत के मशहूर IAS कपल्स टीना डाबी और प्रदीप गवांडे जी तो अतहर आमिर और डॉ महरीन की पर्सनल तो प्रोफेशनल जिंदगियों से जुड़ी खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। सभी के बीच का एज डिफरेंस भी काफी चर्चित मुद्दा रहा है। यहां देखें IAS प्रदीप गवांडे IAS टीना डाबी से कितने बड़े हैं। वहीं IAS अतहर आमिर का पत्नियों के साथ कितना एज गैप है।

कितने बड़े-छोटे हैं सब
02 / 05

कितने बड़े-छोटे हैं सब

IAS अतहर आमिर पत्नी महरीन से उम्र में छोटे हैं। तो वहीं IAS टीना डाबी भी IAS पति प्रदीप गवांडे से उम्र में छोटी ही हैं। हालांकि उम्र का अंतर कभी भी इन कपल्स के बीच नहीं आया है।

पत्नी से छोटे हैं अतहर
03 / 05

पत्नी से छोटे हैं अतहर

IAS अतहर आमिर दूसरी पत्नी डॉ महरीन से उम्र में छोटे हैं। हालांकि दोनों के बीच का अंतर काफी कम है, जहां अतहर 1992 सितंबर में पैदा हुए हैं, वहीं महरीन का जन्म 1993 जनवरी में हुआ है। याने कि दोनों के बीच केवल 8 महीने का ही अंतर है।

एक्स पत्नी संग कितना था एज गैप
04 / 05

एक्स पत्नी संग कितना था एज गैप

IAS अतहर आमिर एक्स वाइफ IAS टीना डाबी से उम्र में बड़े थे। टीना उनसे उम्र में एक साल और कुछ महीने छोटी थीं। हालांकि किन्हीं कारणों से उनकी शादी 3 साल में ही खत्म हो गई।

बड़ी उम्र के प्रदीप से की शादी
05 / 05

बड़ी उम्र के प्रदीप से की शादी

IAS टीना डाबी ने अपने से बड़ी उम्र के IAS प्रदीप गवांडे संग 2022 में दूसरी शादी की थी। प्रदीप टीना से करीब 13 साल एक महीना बड़े हैं। हालांकि उम्र उनके बीच मसला नहीं रही है, आज दोनों का प्यारा बेटा भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited