होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज
अगली
खबर

IAS टीना डाबी ने रखा बेटे का ऐसे खास मतलब वाला नाम.. तो यूनिक नाम खोजने में एक्स पति IAS अतहर आमिर भी नहीं रहे पीछे

यूपीएससा टॉपर रही IAS टीना डाबी को प्रदीप गवांडे संग दूसरी शादी से एक क्यूट बेबी बॉय है। वहीं उनके एक्स पति IAS अतहर भी अब अपनी दूसरी पत्नी महरीन संग एक नन्हे मुन्ने शहज़ादे के पापा बन गए हैं। दोनों के बेटे जितने क्यूट हैं उनके नाम भी उतने ही प्यारे और यूनिक है। देखें बेबी बॉय नेम, IAS टीना डाबी के बेटे का नाम, IAS अतहर आमिर का बेटा फोटो।

IAS टीना डाबी तो IAS अतहर आमिर का बेटा IAS टीना डाबी तो IAS अतहर आमिर का बेटा
01 / 05
Share

IAS टीना डाबी तो IAS अतहर आमिर का बेटा

यूपीएससी टॉपर कपल रहे IAS टीना डाबी और IAS अतहर आमिर दोनों ही अपनी शादी से पेरेंट्स बने हैं। टीना ने प्रदीप गवांडे संग बेबी बॉय को जन्म दिया और अतहर आमिर भी दूसरी पत्नी महरीन संग क्यूट शहज़ादे के पापा बने हैं। दोनों के बच्चों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।

एक साल का होने वाला है बेटा एक साल का होने वाला है बेटा
02 / 05
Share

एक साल का होने वाला है बेटा

IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे के घर पिछले साल सितंबर 2023 में क्यूट से बेबी बॉय ने जन्म लिया था। जो जल्द ही एक साल के होने वाले हैं।

03 / 05
Share

क्या है नाम

हालांकि कपल ने अभी तक अपने बेबी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है। और न ही बेबी का नाम ऑफिशियल किया है, लेकिन कमेंट सेक्शन में बेबी के नाम का खुलासा हुआ था। जिसके मुताबिक टीना डाबी के बेबी का नाम निखिल है। निखिल का अर्थ संपूर्ण, विविध तो समृद्ध होता है।

04 / 05
Share

पापा बने IAS अतहर आमिर

IAS अतहर आमिर भी इसी साल जून में नन्हे बेबी बॉय के पापा बने हैं। उन्होने भी बेबी का चेहरा रिवील नहीं किया लेकिन बेबी का नाम जरूर फैंस के साथ शेयर किया।

05 / 05
Share

यूनिक है बेटे का नाम

IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन काज़ी के क्यूट बेटे का नाम ईहान है। इस यूनिक से नाम का मतलब चंद्रमा या जन्नत होता है।