दूसरी शादी में IAS टीना डाबी पर छाया था प्यार का ऐसा खुमार, दुल्हन अवतार देख लेंगे बलैया

IAS टीना डाबी की प्रोफेशनल तो पर्सनल जिंदगी अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। आईएएस अतहर आमिर संग टीना की पहली शादी की तस्वीरें खूब चर्चा में रही थी, हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। अब आईएएस प्रदीप गवांडे संग दूसरी शादी में टीना खूब खुश हैं, दोनों ने धूम-धाम से शादी की थी, देखें टीना डाबी की शादी की तस्वीरे, ब्राइडल लहंगा डिजाइन्स।

IAS टीना डाबी के पति
01 / 10

IAS टीना डाबी के पति

IAS टीना डाबी की दोनों शादी की तस्वीरें खूब वायरल रही हैं। अतहर आमिर संग पहली शादी में भी टीना ने लाल लहंगा पहन दुल्हन अवतार फ्लॉन्ट किया था। प्रदीप गवांडे संग शादी में भी टीना का लाल लहंगा तो साड़ी वाला लुक खूब वायरल हुआ था।

मंगेतर बन किया ऑफिशियल
02 / 10

मंगेतर बन किया ऑफिशियल

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर IAS प्रदीप गवांडे संग रिश्ते को ऑफिशियल किया था। मंगेतर लिख टीना ने बहुत ही खूबसूरत मैचिंग साड़ी और कुर्ते वाली पोस्ट शेयर की थी। साड़ी में बेशक टीना बेहद प्यारी लग रही हैं।

मेहंदी ब्राइड
03 / 10

मेहंदी ब्राइड

मेहंदी के लिए टीना ने बहुत ही प्यारे लुक वाला गुलाबी शेड का बनारसी लहंगा सूट पहना था। होने वाले पति संग प्यारा पल शेयर करती टीना काफी खुश नजर आ रही थीं।

लगीं बहुत प्यारी
04 / 10

लगीं बहुत प्यारी

बनारसी फ्लोरल प्रिंट ट्रेडिशनल ड्रेस में टीना का रंग-रूप खूब खिलकर आ रहा है। होने वाली ब्राइड्स भी टीना का ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

साड़ी में शादी
05 / 10

साड़ी में शादी

टीना ने ट्रेडिशनल शादी में खास सफेद सिल्क की साड़ी पहनी थी। ओपन पल्ला साड़ी संग 3/4 स्लीव्स का सिंपल सा ब्लाउज भी काफी अलग और प्यारा लुक दे रहा है।

पति संग ट्विनिंग
06 / 10

पति संग ट्विनिंग

बुद्ध रीति-रिवाज से IAS प्रदीप और टीना ने शादी की थी। शादी के लिए दोनों का सफेद कुर्ते तो साड़ी वाला मैचिंग लुक काफी प्यारा लग रहा है। दोनों के चेहरों पर खुशी भी साफ छलक रही है। साड़ी संग टीना ने गोल्ड की ज्वेलरी पहनी थी।

लाल लहंगा
07 / 10

लाल लहंगा

दुल्हन बनी टीना का ये लाल लहंगा भी कुछ कम नहीं था। स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप के साथ टीना मेकअप में खूब हसीन लग रही थीं।

फिर की ट्विनिंग
08 / 10

फिर की ट्विनिंग

रिसेप्शन के लिए भी टीना और प्रदीप ने ट्विनिंग की थी। लाल मैरून लहंगा और डायमंड रूबी की ज्वेलरी टीना पर खूब फब रही है।

ब्लू लहंगा लुक
09 / 10

ब्लू लहंगा लुक

हैवी सीक्वेंस वर्क वाला ये नीला लहंगा भी टीना पर काफी सूट कर रहा था।

स्टाइलिंग टिप्स
10 / 10

स्टाइलिंग टिप्स

एलिगेंट ड्रेपिंग स्टाइल के साथ टीना का नीला लहंगा और डायमंड की ज्वेलरी के साथ फूलों वाला बन हेयरस्टाइल सब कुछ एकदम परफेक्ट लग रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited