दूसरी शादी में IAS टीना डाबी की बहन रिया का गजब था साज-श्रृंगार.. छोटी साली की खूबसूरती के कायल थे जीजू प्रदीप भी
बड़ी बहन IAS टीना डाबी की शादी में लाडली छोटी बहन रिया का साज श्रृंगार भी कुछ कम नहीं था। बहन की शादी के लिए रिया ने खास लहंगे फ्लॉन्ट किए थे। यहां देखें टीना डाबी की बहन रिया डाबी के लहंगा लुक्स, वेडिंग फोटो,IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की शादी, लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन।
IAS टीना डाबी की शादी..
IAS टीना डाबी की दूसरी शादी में छोटी बहन IAS रिया डाबी की खूबसूरती के भी खूब चर्चे हुए थे। बड़ी बहन की शादी के लिए रिया ने बहुत ही खास ट्रेडिशनल लुक्स फ्लॉन्ट किए थे। बेशक ही रिया भी बड़ी बहन जितनी ही सुंदर हैं और ट्रेडिशनल लुक में प्यारी लगती हैं।
रिया की शादी
IAS रिया डाबी बहन की शादी में तो सुंदर लगी ही थी, अपनी शादी में भी उनका लाल दुल्हन वाला लहंगा कुछ कम नहीं था। एलिगेंट वर्क वाले लहंगे और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज में रिया वाकई महारानी लग रही थीं।
दुल्हन की बहन
दुल्हन की बहन बन शादी में रिया ने बेहद खूबसूरत पीच कलर का लहंगा और गोल गले का सिंपल एलिगेंट ब्लाउज फ्लॉन्ट किया था। पर्ल झालर नेकलेस के साथ रिया का साड़ी स्टाइल वाला नेट का दुपट्टा ड्रेप भी गजब ढा रहा था।
रिसेप्शन लुक
IAS कपल टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के रिसेप्शन में छोटी बहन रिया ने प्यारा सा डार्क ब्लू शेड का लहंगा और स्वीटहार्ट नेक का सीक्वेन स्टोन वर्क कट स्लीव्स ब्लाउज पहना था। सिंपल स्टाइलिश नेकलेस के साथ रिया का प्रिंसेस स्टाइल वाला दुपट्टा ड्रेप भी खूब जच रहा था।
मेहंदी लुक
बहन की मेहंदी और सगाई के लिए भी रिया ने बहुत ही प्यारे लुक का लहंगा फ्लॉन्ट किया था। डीप वी नेक एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ टाय एंड डाय पैटर्न का हरा, गुलाबी लहंगा अपने आप में ही काफी प्यारा लग रहा है। कुंदन का नेकपीस भी लुक के साथ काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
घर में शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?
Jan 6, 2025
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited