होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

दूसरी शादी में दीदी IAS टीना की परछाई बनीं थीं IAS रिया डाबी, लाल लहंगे में लगीं थीं इतनी सुंदर.. तो साड़ी में ऐसा था साज-श्रृंगार

मशहूर IAS टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार की शादी की फोटोज खूब वायरल रही है। शादी के लिए रिया ने बहुत ही खूबसूरत सा लाल लहंगा पहना था तो ट्रेडिशनल शादी के लिए रिया का साड़ी वाला लुक बहुत ही प्यारा था। देखें दुल्हन बन कैसी लगीं थीं खूबसूरत IAS ऑफिसर रिया, लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा ब्लाउज डिजाइन।

IAS टीना डाबी की बहन की शादी IAS टीना डाबी की बहन की शादी
01 / 05
Share

IAS टीना डाबी की बहन की शादी

IAS टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने कुछ समय पहले ही IPS मनीष कुमार संग शादी की है। रिया और मनीष की ट्रेडिशनल बौद्ध रीति रीवाजों के साथ शादी हुई है, टीना जी की शादी भी ऐसे ही हुई थी। दोनों बहने अपनी अपनी शादियों में बेहद प्यारी लगी थीं।

रिया का लाल ब्राइडल लहंगा रिया का लाल ब्राइडल लहंगा
02 / 05
Share

रिया का लाल ब्राइडल लहंगा

शादी के रिसेप्शन के लिए IAS रिया ने खूबसूरत सा लाल रंग का हैवी जरी जरदोजी वर्क का ब्राइडल लहंगा और चोली दुपट्टा फ्लॉन्ट किया था। साड़ी स्टाइल दुपट्टा तो ट्रेल और प्यारी ज्वेलरी के साथ रिया बेहद खूबसूरत लगी थीं।

03 / 05
Share

बहन सी दिखीं

टीना डाबी ने भी अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा ही पहना था। हालांकि दोनों बहनों के लहंगों में काफी अंतर था लेकिन दोनों पर ही लाल रंग काफी सूट कर रहा था।

04 / 05
Share

साड़ी में जीता था दिल

बौद्ध रीति रीवाजों वाली शादी के लिए दोनों ने ही खूबसूरत सी सफेद सिल्क की साड़ियां पहनी थी। लंबी स्लीव्स के ब्लाउज में टीना जी तो बनारसी सिल्क स्टाइल की छापा वर्क साड़ी और गोल गले के ब्लाउज में रिया जी एकदम स्वर्ग की अप्सराएं लग रही हैं।

05 / 05
Share

सिंपल और सुंदर लुक

सिंपल सफेद साड़ी ब्लाउज के साथ पफी बन हेयरस्टाइल तो सोने की ज्वेलरी का अलग ही लुक आ रहा था। मांडला स्टाइल की मेहंदी भी दुल्हन IAS रिया डाबी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।