बार बार मुरझा जा रहे गुलाब के पौधे, तो आज ही अपना लें ये टिप्स, हमेशा रहेंगे फूलों से भरे

गुलाब के पौधे देखने में जितने सुंदर होते हैं उतनी ही कमाल की इनकी खुशबू होती है। लेकिन ये कई बार मुरझा जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचा सकते हैं।

गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचाएं
01 / 07

गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचाएं

बालकनी या फिर बगीचे में लगे गुलाब के पौधे घर की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। इस वजह से ज्यादातर लोग अपने घर में गुलाब के पौधे लगाते हैं। ये देखने में तो सुंदर होते ही है साथ ही इसकी खुशबू से पूरा घर महक उठता है। लेकिन ये कुछ ही दिनों में मुरझा जाते हैं। इस तह की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचा सकते हैं।

सही जगह का चुनाव
02 / 07

सही जगह का चुनाव

गुलाब के पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां दिन में कम से कम 6 घंटे धूप मिले। हवा का अच्छा प्रवाह होना भी जरूरी है।

सही मिट्टी
03 / 07

सही मिट्टी

गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है। आप मिट्टी में रेत या खाद मिलाकर जल निकासी में सुधार कर सकते हैं।

नियमित रूप से पानी देना
04 / 07

नियमित रूप से पानी देना

गुलाब के पौधे को नियमित रूप से पानी देना बेहद जरूरी है, खासकर गर्मी के मौसम में। इसके लिए मिट्टी को नम रखें, लेकिन पानी को जमा न होने दें।

खाद
05 / 07

खाद

गुलाब के पौधे के अच्छे विकास के लिए नियमित रूप से खाद देना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से पौधे में फूल भी काफी अच्छे निकलते हैं। वसंत ऋतु में और फिर हर 6-8 सप्ताह में खाद डालें।

छंटाई
06 / 07

छंटाई

गुलाब के पौधे को नियमित रूप से छंटाई करने से स्वस्थ विकास और अधिक फूल होते हैं। सर्दियों के अंत में या वसंत की शुरुआत में पौधों की छंटाई करें।

तापमान का रखें ध्यान
07 / 07

तापमान का रखें ध्यान

गुलाब के पौधे बदलते तापमान में तुरंत सूख जाते हैं। खासकर सर्दियों में गुलाब के पौधों को ठंड से बचाना जरूरी होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited