फैमिली के साथ घूमने का कर रहे हैं प्लान तो केरल के इन बेस्ट टूरिज्म प्लेस को करें एक्सप्लोर
भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की बात की जाए तो इसमें केरल का नाम सबसे पहले आता है। केरल एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में अगर आपका भी फैमिली के साथ घूमने का प्लान है तो केरल की इन जगहों पर जरूर जाएं।
मुन्नार
मुन्नार केरल के फेमस और लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। चाय के विशाल बगान और हरे भरे शांत मनोरम वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित तरता है।
अल्लेप्पी
अल्लेप्पी भी केरल के खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां आप बैकवॉटर यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
कोच्चि
अरब सागर की रानी के नाम से मशहूर कोच्चि केरल का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां के बीच, पहाड़ और आस पास के हरे भरे जंगल पर्यटकों को काफी पसंद आता है।
वायनाड
ऊंची ऊंची पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ यह स्थान पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटी का आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।
तिरुवनंतपुरम
त्रिवेंद्रम के नाम से मशहूर तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी है। यहां के समुद्र तट और यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।
Stars Spotted Today: बेटी राहा को गोद में लिए घूमी-घूमी करने निकलीं आलिया भट्ट, पति संग स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी
सिर्फ ढोकला ही नहीं ये हैं 5 सबसे टेस्टी Gujarati डिश, करती है हर दिल पर राज, आपने कितनों का चखा है स्वाद?
ज्योतिष अनुसार बेहद खूबसूरत होती हैं इस नक्षत्र में जन्मी महिलाएं, ऐश्वर्या राय भी हैं इस नक्षत्र की जातक
अमीर लोगों में होती हैं ये 8 अच्छी आदतें, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
Indian Parents को समझ ही नहीं आती पेरेंटिंग की ये 7 बातें, इन आदतों को अब भी नहीं छोड़ा तो नर्क बन सकती है बच्चे की जिंदगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited