फैमिली के साथ घूमने का कर रहे हैं प्लान तो केरल के इन बेस्ट टूरिज्म प्लेस को करें एक्सप्लोर
भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की बात की जाए तो इसमें केरल का नाम सबसे पहले आता है। केरल एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में अगर आपका भी फैमिली के साथ घूमने का प्लान है तो केरल की इन जगहों पर जरूर जाएं।
मुन्नार
मुन्नार केरल के फेमस और लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। चाय के विशाल बगान और हरे भरे शांत मनोरम वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित तरता है।
अल्लेप्पी
अल्लेप्पी भी केरल के खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां आप बैकवॉटर यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
कोच्चि
अरब सागर की रानी के नाम से मशहूर कोच्चि केरल का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां के बीच, पहाड़ और आस पास के हरे भरे जंगल पर्यटकों को काफी पसंद आता है।
वायनाड
ऊंची ऊंची पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ यह स्थान पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटी का आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।
तिरुवनंतपुरम
त्रिवेंद्रम के नाम से मशहूर तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी है। यहां के समुद्र तट और यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited