अलर्ट! ये लक्षण दिखें तो तुरंत करवाएं किडनी का चेकअप, हो सकती है भयंकर बीमारी
Kidney Disease Symtoms In Hindi: खानपान व जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आजकल कम उम्र में लोग किडनी की बीमारी से ग्रस्त होते जा रहे हैं। इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है, दबे पांव यह शरीर पर हमला कर शरीर को खोखला बना देती है। बता दें किडनी की बीमारी से ग्रस्त होने के बाद डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में इसके लक्षण दिखने पर समय रहते सावधान हो जाएं। इन लक्षणों को भूलकर भी इग्नोर ना करें।
थकान महसूस होना
यदि सोते जागते, उठते बैठते हमेशा थकान महसूस हो रही है, तो समझ जाइए कि, आपकी किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर रही है।
बार बार पेशाब आना
वहीं यदि आपको बार बार पेशाब आता है, तो समझ जाइए कि आप किडनी से संबंधित बीमारी के संक्रमण में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, यह डायबिटीज का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में इसे इग्नोर ना करें।
पेशाब का गाढ़ा पीला रंग
यदि आपको गाढ़े पीले रंग का पेशाब हो रहा है या फिर पेशाब झागदार है तो समझ जाइए कि, आपके पेशाब से प्रोटीन बाहर आ रहा है। यह किडनी व लीवर संबंधी रोग का संकेत देता है। इस स्थिति में सावधान हो जाएं।
भूख ना लगना
वहीं यदि आपको भूख नहीं लग रही है या फिर खाने को देखकर अजीब सा मन हो जाता है , तो भी अपने किडनी का चेकअप जरूर करवाएं।
खाते ही उल्टी आना
वहीं यदि खाना खाने के बाद कब्ज व गैस की समस्या हो जाती है या फिर उल्टी जैसा मन हो जाता है, तो भी तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें और लिवर व किडनी का चेकअप करवाएं।
Photos में देखें कितनी स्पेशल है नई Mahindra XEV 9e, कीमत कुछ ज्यादा
Google में 80 लाख की जॉब, दिल्ली के इस कॉलेज से पढ़ी हैं गरिमा
आग बुझाने में कौन सी गैस काम आती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब
दिन-रात चावल खाकर भी नहीं चढ़ता मोटापा, ऐसे पकाकर खाते हैं साउथ इंडियन, डॉक्टर ने भी लगाई मोहर
ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच Hina Khan ने दिखाया अपना 'बॉसी लुक', हुस्न और तेवर देख फैंस का धड़का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited