चाहिए जया किशोरी जैसे काले, लंबे और घने बाल, तो अपना लें उनका ये देसी नुस्खा
जया किशोरी की खूबसूरती के साथ साथ उनके खूबसूरत काले, घने बालों का हर कोई दीवाना है। ऐसे में आज हम आपको जया के ब्लैक शाइनी बालों के राज के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां जानें जया के बाल इतने खूबसूरत कैसे हैं।
जया किशोरी
मशहूर कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका जया किशोरी किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उनकी सादगी और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वो जितनी खूबसूरत हैं उनके बाल भी उतने ही कमाल के हैं। फैंस अक्सर उनके खूबसूरत, काले और घने बालों का राज जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको जया किशोरी के खूबसूरत, घने बालों के राज के बारे में बताने जा रहे हैं।
बालों की देखभाल
जया किशोरी हमेशा बालों की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। वो कोई भी केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम होने के साथ साथ शाइनी भी होते हैं।
नारियल तेल
काले, घने और लंबे बालों के लिए जया नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। ये बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ मजबूत बनाता है।
ग्रीन टी
बालों के लिए ग्रीन टी भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है।
स्किन की देखभाल
वहीं स्किन की देखभाल के लिए भी जया घरेलू नुस्खे ही अपनाती हैं। जया चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाना पसंद करती हैं। कथावाचक बेसन में दही मिलाकर लगाती हैं। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने में सहायक साबित होता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, दिग्गजों की टीम में किन-किन को मिला मौका
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर MI सहित इन टीमों की नजर, IPL से कमा चुके हैं इतना करोड़
Top 7 South Gossips 19 November: 15 साल के रिलेशन को शादी में बदलेगी कीर्ति सुरेश, सोने की साड़ी पहनेगी शोभिता धुलिपाला
ना Google, ना Microsoft, इस कंपनी ने IIM में MBA स्टूडेंट्स को दिए सबसे ज्यादा जॉब ऑफर
माइंड रिलैक्स करने के लिए रोज बस 10 मिनट करें ये आसान योग, एंग्जायटी-तनाव की हो जाएगी परमानेंट छुट्टी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited