इस बार का समर वेकेशन बनेगा काफी स्पेशल, कम बजट में घूमें ये 6 ऑफबीट डेस्टिनेशन

गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है। लोग मई और जून के महीने में खूब घूमने जाते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको 6 ऐसी ऑफबीट जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको घूमने के लिए इस बार समर वेकेशन में जरूर जाना चाहिए।

01 / 06
Share

​पंगोट

नैनीताल के पास स्थित पंगोट एक ऑफबीट हिल स्टेशन है। यहां की सुंदरता और मौसम आपको अपना दीवाना बना देगी।

02 / 06
Share

​नारकंडा

नारकंडा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित एक ऑफबीट हिल स्टेशन है। नारकंडा शिमला से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

03 / 06
Share

​मुनस्‍यारी

मुनस्‍यारी एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है, जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आता है। गर्मियों के मौसम में ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

04 / 06
Share

चितकुल

चितकुल हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक ऑफबीट हिल स्टेशन है। ये बस्पा घाटी में बस्पा नदी के किनारे बसा हुआ है।

05 / 06
Share

​बिनसर

उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित बिनसर एक सुंदर हिल स्टेशन है। बिनसर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

06 / 06
Share

​मलाणा

मलाणा हिमाचल प्रदेश में एक ऑफबीट हिल स्टेशन है। हिमालय की चोटियों के बीच स्थित मलाणा चारों तरफ से गहरी खाइयों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा है।