देश के इस राज्य में है देश का पहला हिल स्टेशन, दीदार के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी पहुंचते हैं टूरिस्ट; हनीमून के लिए कपल्स करते हैं पसंद

पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी देश का पहला हिल स्टेशन है। साल 1823 में अंग्रेजों ने मसूरी को स्थापित किया था। घूमने से लेकर हनीमून के लिए लोग मसूरी आते हैं।

01 / 06
Share

कौन सा है देश का पहला हिल स्टेशन ?

घूमने के लिए लोगों को हिल स्टेशंस काफी पसंद आते हैं। हमारे देश भारत में यूं तो घूमने के लिए एक से बढ़कर एक हिल स्टेशंस मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि देश का पहला हिल स्टेशन कौन सा है और वह किस राज्य में है?

02 / 06
Share

​अंग्रेजों की देन है देश का पहला हिल स्टेशन

देश का पहला हिल स्टेशन आजादी से पहले का है और ये अंग्रेजों की देन है। साल 1823 में अंग्रेजों ने इस हिल स्टेशन को स्थापित किया था।

03 / 06
Share

​मसूरी है देश का पहला हिल स्टेशन

देश का पहला हिल स्टेशन उत्तराखंड में है और इसका नाम मसूरी है। मसूरी पहाड़ों की रानी के नाम से भी काफी ज्यादा फेमस है। अंग्रेजी में इसे 'क्वीन ऑफ हिल स्टेशन' भी कहते हैं।

04 / 06
Share

​गर्मियों में परिवार संग घूमने आते थे अंग्रेज

मसूरी में अंग्रेज गर्मियों के मौमस में अपने परिवार संग घूमने के लिए पहुंचते थे। अंग्रेजों को मसूरी काफी पसंद था।

05 / 06
Share

​आपका दिल जीत लेगा मसूरी का मौसम

मसूरी में आपको ऊंचे पहाड़, हरियाली और सुहावना मौसम आपका दिल जीत लेगा। आप यहां सर्दी से लेकर गर्मी के मौमस में घूमने के लिए आ सकते हैं। सर्दियों में यहां काफी बर्फबारी भी होती है।

06 / 06
Share

​हनीमून के लिए आते हैं काफी न्यूली मैरिड कपल्स

घूमने से लेकर हनीमून के लिए लोग मसूरी आते हैं। काफी न्यूली मैरिड कपल्स हनीमून के लिए मसूरी आना पसंद करते हैं। वीकेंड के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।