इस जगह पर है देश का पहला गांव, सुंदरता देख हो जाएंगे फैन; मानसून के मौसम में देखने को मिलेंगे नीले-नीले नजारे

समुद्र तल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माणा देश का पहला गांव है। हिमालय की घिरे माणा गांव का इतिहास हजारों साल पुराना है। माणा से ही पांडवों ने स्वर्ग का रास्ता तय किया था।

उत्तराखंड में है देश का पहला गांव
01 / 06

​उत्तराखंड में है देश का पहला गांव

देवभूमि उत्तराखंड घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको एक से बढ़कर एक जगह देखने को मिलती है। उत्तराखंड में ही देश का पहला गांव है। पहले इसे आखिरी गांव के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब ये देश का पहला गांव बन गया है।

माणा है देश का पहला गांव
02 / 06

​माणा है देश का पहला गांव

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित माणा गांव देश का पहला गांव है। माणा समुद्र तल से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। भारत-चीन सीमा से माणा गांव की दूरी 24 किलोमीटर है।

बद्रीनाथ धाम के पास है माणा गांव
03 / 06

​बद्रीनाथ धाम के पास है माणा गांव

उत्तराखंड के चार धामों मे से एक बद्रीनाथ धाम से माणा की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु माणा घूमने जरूर जाते हैं।

माणा गांव से ही पांडवों ने तय किया था स्वर्ग का रास्ता
04 / 06

​माणा गांव से ही पांडवों ने तय किया था स्वर्ग का रास्ता

पौराणिक कथाओं के मुताबिक माणा गांव वहीं गांव है, जहां से पांडवों ने स्वर्ग का रास्ता तय किया था। माणा गांव से ही सरस्वती नदी निकलती है।

ट्रैकिंग के लिए माणा गांव है खास
05 / 06

​ट्रैकिंग के लिए माणा गांव है खास

ट्रैकिंग के लिए माणा गांव बेहद खास है। माणा गांव से ट्रैक कर आप वसुधारा वॉटरफॉल जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां व्यास गुफा, गणेश गुफा और भीम पुल जैसी जगह भी बेहद खास है।

सर्दियों में माणा में होती है भयंकर बर्फबारी
06 / 06

​सर्दियों में माणा में होती है भयंकर बर्फबारी

माणा गांव पहुंचकर आपको सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां काफी ज्यादा बर्फबारी होती है और माणा गांव बर्फ से ढक जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited