इतने करोड़ के घर में रहते हैं जसप्रीत बुमराह, पत्नी संग जीते हैं ऐसी गजब लग्जरी लाइफस्टाइल.. कपड़ों के साथ साथ गाड़ियों का भी है शौक

इंडिया vs ऑस्टैलिया टेस्ट सीरीज में सुर्खियां बटोर रहे जसप्रीत बुमराह की लग्जरी लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है। पत्नी संजना और बेटे अंगद के साथ बुमराह बहुत ही शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं। देखें जसप्रीत बुमराह का घर, लग्जरी गाड़ियां, जसप्रीत बुमराह लाइफस्टाइल फोटो।

01 / 05
Share

जसप्रीत संजना की लग्जरी लाइफस्टाइल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों इंडिया बनाम ऑस्ट्रैलिया टेस्ट सीरीज की वजह काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि जसप्रीत के खेल के साथ साथ उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी अक्सर फैंस का ध्यान आकर्षित करती रहती है।

02 / 05
Share

बीवी-बच्चे के साथ जिंदगी

बीवी और बेटे अंगद के साथ जसप्रीत बहुत ही शानदार जिंदगी जीते हैं। वे अहमदाबाद में पैदा हुए हैं और वहीं रहते हैं। अहमदाबाद में उनका बहुत ही शानदार सा घर है वहीं मुंबई में भी उन्होने घर खरीदा है।

03 / 05
Share

इतने घर के मालिक

जसप्रीत और संजना का अहमदाबाद में करीब 5 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाला घर है। जिसका इंटीरियर देख आप भी दंग रह जाएंगे, वहीं मुंबई वाला नया घर भी करीब 4 करोड़ से ज्यादा का है। जो उनकी लग्जरी जिंदगी के बारे में बताता है।

04 / 05
Share

ग्रैंड शादी

जसप्रीत और संजना बहुत ही ग्रैंड शादी की थी। लाखों के खर्च वाली शादी में जसप्रीत ने संजना को बहुत महंगी अंगूठी भी पहनाई थी। जसप्रीत संजना के पास लग्जरी घर के साथ साथ ब्रांडेड गहने, कपड़ों का भी गजब कलेक्शन है।

05 / 05
Share

गाड़ियों का कलेक्शन

जसप्रीत को महंगी गाड़ियां खरीदने का भी गजब शौक है। उनके पास 4-5 गाड़ियां हैं। जिसमें मर्सीडीज मेबैक, रेंज रोवर तक शामिल हैं।