इतने करोड़ के घर में रहते हैं जसप्रीत बुमराह, पत्नी संग जीते हैं ऐसी गजब लग्जरी लाइफस्टाइल.. कपड़ों के साथ साथ गाड़ियों का भी है शौक
इंडिया vs ऑस्टैलिया टेस्ट सीरीज में सुर्खियां बटोर रहे जसप्रीत बुमराह की लग्जरी लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है। पत्नी संजना और बेटे अंगद के साथ बुमराह बहुत ही शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं। देखें जसप्रीत बुमराह का घर, लग्जरी गाड़ियां, जसप्रीत बुमराह लाइफस्टाइल फोटो।
जसप्रीत संजना की लग्जरी लाइफस्टाइल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों इंडिया बनाम ऑस्ट्रैलिया टेस्ट सीरीज की वजह काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि जसप्रीत के खेल के साथ साथ उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी अक्सर फैंस का ध्यान आकर्षित करती रहती है।
बीवी-बच्चे के साथ जिंदगी
बीवी और बेटे अंगद के साथ जसप्रीत बहुत ही शानदार जिंदगी जीते हैं। वे अहमदाबाद में पैदा हुए हैं और वहीं रहते हैं। अहमदाबाद में उनका बहुत ही शानदार सा घर है वहीं मुंबई में भी उन्होने घर खरीदा है।
इतने घर के मालिक
जसप्रीत और संजना का अहमदाबाद में करीब 5 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाला घर है। जिसका इंटीरियर देख आप भी दंग रह जाएंगे, वहीं मुंबई वाला नया घर भी करीब 4 करोड़ से ज्यादा का है। जो उनकी लग्जरी जिंदगी के बारे में बताता है।
ग्रैंड शादी
जसप्रीत और संजना बहुत ही ग्रैंड शादी की थी। लाखों के खर्च वाली शादी में जसप्रीत ने संजना को बहुत महंगी अंगूठी भी पहनाई थी। जसप्रीत संजना के पास लग्जरी घर के साथ साथ ब्रांडेड गहने, कपड़ों का भी गजब कलेक्शन है।
गाड़ियों का कलेक्शन
जसप्रीत को महंगी गाड़ियां खरीदने का भी गजब शौक है। उनके पास 4-5 गाड़ियां हैं। जिसमें मर्सीडीज मेबैक, रेंज रोवर तक शामिल हैं।
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अब सुरक्षित रहेंगे घर के सारे सामान, बिना मरे रफुचक्कर हों जाएंगे चूहे, बस अपनाएं ये देसी ट्रिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited