शादीशुदा महिलाओं के लिए धड़का इन क्रिकेटर्स का दिल, परवान चढ़ा प्यार तो रचा ली शादी

किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार तो अंधा होता है। प्यार हो जाए तो फिर वो ना जाति देखता है धर्म और ना ही उम्र। तमाम लोगों ने इस बात को सही साबित भी किया है। देश के तमाम क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं जिन्हें तलाकशुदा महिला से प्रेम हुआ। इनका प्यार जब परवान चढ़ा तो शादी रचाकर मोहब्बत को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचा दिया।

तलाकशुदा महिलाओं से शादी रचाने वाले क्रिकेटर्स
01 / 07

तलाकशुदा महिलाओं से शादी रचाने वाले क्रिकेटर्स

प्यार और शादी किसी भी व्यक्ति का बेहद निजी मामला है। हालांकि अपने देश में कुछ मशहूर हस्तियों की शादियां चर्चा का भा विषय बनीं। दरअसल कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने तशादी के लिए तलाकशुदा महिला को चुना। दुनिया की परवाह किये बगैर इन क्रिकेटर्स ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया। आइए डालते हैं चंद मशहूर क्रिकेटर्स पर एक नजर जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से शादी की है।और पढ़ें

अनिल कुंबले
02 / 07

अनिल कुंबले

क्रिकेट जगत में स्पिन के जादूगर कहलाने वाले अनिल कुंबले ने 1999 में चेतना से शादी की थी। चेतना तलाकशुदा थीं।

शिखर धवन
03 / 07

शिखर धवन

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन ने आस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा से शादी की है। आयशा तलाकशुदा थीं। फिलहाल अब दोनों तलाक लेकर अलग हो चुके हैं।

मोहम्मद शमी
04 / 07

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां भी तलाकशुदा थीं। दोनों ने साल 2014 में निकाह किया था। अब दोनों अलग हो चुके हैं।

मुरली विजय
05 / 07

मुरली विजय

क्रिकेटर मुरली विजय ने अपने साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की तलाकशुदा पत्नी निकिता से ब्याह रचाया है।

वेंकटेश प्रसाद
06 / 07

वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने साल 1996 में जयंती नाम की महिला से शादी रचाई थी। जयंती भी पहले से तलाकशुदा थीं ।

क्यों होता है शादीशुदा औरतों से प्यार
07 / 07

क्यों होता है शादीशुदा औरतों से प्यार

रिलेशनशिप कोच विशाल भारद्वाज के मुताबिक शादीशुदा महिलाएं कुंवारी लड़कियों की तुलना में अधिक आत्मविश्वास से भरी होती हैं। अक्सर देखा जाता है कि वो घर, बच्चे और ऑफिस की सभी जिम्मेदारियों को अकेले संभाल लेती हैं। जिंदगी का अनुभव और जिम्मेदारी के चलते उनका विश्वास भी बढ़ता रहता है। यही आत्मविश्वास लड़कों को उनकी ओर खींचता है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited