होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बंदूक की नोक पर चोरी हुआ था भारत की सबसे खूबसूरत महारानी का हार, लूटपाट के बाद ऐसा गजब था रानी साहिबा का जवाब

जयपुर की महारानी गायत्री देवी का फैशन आज तक लोगों को प्रभावित करता है। खूबसूरती से लेकर अपने जमाने की सबसे फैशनेबल महारानी के रूप में मशहूर गायत्री देवी के गहने भी कम सुर्खियों में नहीं रहे हैं। ज्वेलरी की चोरी का ऐसा ही एक किस्सा रानी साहिबा की जिंदगी को और खास बनाता है, देखें फैशन फ्लैशबैक में कैसे उन्होने हार की चोरी पर रिएक्ट किया था।

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी भारत की सबसे खूबसूरत महारानी
01 / 05
Share

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी

जयपुर की महारानी गायत्री देवी को भारत की सबसे सुंदर और फैशनेबल रानी माना जाता है। रानी साहिबा ने ही भारत में शिफॉन साड़ियों का फैशन शुरु किया था, उनके कपड़े तो ज्वेलरी से जुड़े दिलचस्प किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं आज तक हर कोई महारानी साहिबा के स्टाइल तो सादगी का दीवाना है।

पर्ल क्वीन पर्ल क्वीन
02 / 05
Share

पर्ल क्वीन

सबसे सुंदर क्वीन के साथ साथ महारानी जी को पर्ल क्वीन भी कहा जाता है। महारानी गायत्री देवी आमतौर पर खूबसूरत, सिंपल पर्ल के नेकलेस पहनना ही पसंद किया करती थीं। जो दिखने में सिंपल हो सकते हैं, लेकिन बेहद कीमती होते थे। स्टाइलिश होने के साथ साथ रानी साहिबा बहुत खास व्यक्तित्व की थी।

03 / 05
Share

हार हो गया था चोरी

महारानी गायत्री देवी और उनके मोतियों के हार से जुड़ा एक किस्सा बहुत सुर्खियों में रहता है। जिसमें न्यू यॉर्क में बंदूक की नोक पर उनका हार चोरी हो गया था, लेकिन अदब और सादगी की रानी ने ऐसा जवाब दिया कि, हर कोई सुनता रह गया था।

04 / 05
Share

जवाब सुन सब दंग

हार की चोरी के अनुभव रानी साहिबा ने दिलचस्प, रोमांचक और सकारात्मक अंदाज में लिया था। उन्होने मजाकिया ढंग से कहा था कि, "सिर्फ़ एक मोती के हार की कीमत पर मुझे ऐसा शानदार अनुभव और कहाँ मिल सकता था?"

05 / 05
Share

राजसी शान का नमूना

महारानी साहिबा का ये जवाब और सादगी व राजसी अंदाज उनके जवाब से साफ छलकता है। जो दर्शाता है कि गायत्री देवी का स्टाइल या उनकी ज्वेलरी उन्हें खास नहीं बनाती बल्कि उनका व्यक्तित्व उन्हें सबसे अलग और खास बनाता है। और वे एक एलिगेंस की क्वीन थीं और हमेशा रहेंगी।