अंबानियों के एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा महंगा है दुनिया का सबसे बड़ा घर.. ब्रिटेन का राजमहल भी फेल, बनावट देख हिल जाएंगे
अंबानियों का एंटीलिया हाउस अक्सर ही अपनी लग्जरी तो बनावट के लिए सुर्खियों में छाया रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेसिडेन्शियल घर कौन सा है जो ब्रिटेन के बकिंगघम पैलेस से भी बड़ा है। देखें ये कौन सा महल है, इंसाइड फोटोज
दुनिया का सबसे बड़ा घर
भारत की सबसे खूबसूरत महारानी वडोदरा की HH राधिका राजे गायकवाड का घर इस दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेसिडेन्शियल घर है। जिसकी खूबसूरती तो राजसी ठाठ बाट देख बेशक आपके भी होश उड़ ही जाएंगे। देखें इस शाही महल की अनदेखी फोटोज।
ये है नाम
बड़ोदा के महाराज समरजीत सिंह गायकवाड का पुश्तैनी घर वड़ोदरा की शान लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया भर में अपनी ऊंची पहचान रखता है। विंटेज वाइब्स से लबरेज़ इस घर की कीमत एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा है।
गजब की बनावट
करीब 700 एकड़ में फैला ये राजमहल अपनी बेहद खूबसूरत बनवाट के लिए दुनिया भर में मशहूर है। लक्ष्मी विलास पैलेस की कीमत करीब 25,000 करोड़ रुपये के आस पास है।
इतने हैं कमरे
गजब के नजारों और लग्जरी डेकोर वाले इस महल में करीब 170 कमरे हैं। जिसमें महाराज-महारानी और उनकी दो बेटियां रहती हैं। घर की बनावट के साथ इंटीरियर और रॉयल सामान देख आपकी आंखें भी फटी रह जाएंगी।
बाहर के नज़ारे
सफेद मार्बल और पत्थरों से बना ये राजमहल आप बाहर से भी देखेंगे तो दीवाने हो जाएगे। बहुत ही बड़े से गार्डन के बीच बने इस महल की बात ही कुछ निराली है।
ऐसा है पूरा लुक
कहा जाता है कि लक्ष्मी विलास पैलेस ब्रिटेन के बकिंगघम पैलेस से भी चार गुना ज्यादा बड़ा है। बेशक ही महल का पूरा लुक देख आपको भी इसकी खूबसूरती पर यकीन नहीं हो रहा होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited