करोड़ों की मालकिन होकर सुधा मूर्ति ने बेटी की शादी में पहनी थी इतनी सादी साड़ी, तो इकलौते बेटे की शादी में मेहंदी तक नहीं लगवाई, गजब है अंदाज

इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति की सादगी के किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। करोड़ों की मालकिन सुधा मूर्ति की लाइफस्टाइल संग पहनावा भी बहुत सादा है। सुधा जी ने अपने बच्चों तक की शादी में बहुत सादी पुरानी सी साड़ी पहनी थी, देखें अक्षता और रोहन मूर्ति की शादी में सुधा मूर्ति की साड़ी, सुधा मूर्ति साड़ी क्यों नहीं खरीदती।

01 / 05
Share

सुधा मूर्ति के बच्चों की शादी

नारायण और सुधा मूर्ति के बच्चों की शादी बहुत ही सादे अंदाज में हुई थी। इस बात का पता करोड़ों की मालकिन सुधा जी के पहनावे से लगाया जा सकता है। अपने बच्चों की शादियों में सुधा जी की साड़ी काफी ज्यादा ही सिंपल लुक वाली और पुरानी रिपीटेड थी। बता दें कि सुधा मूर्ति ने सालों से प्रण लिया है कि वे कभी साड़ी नहीं खरीदेंगी।

02 / 05
Share

बेटी की शादी

बेटी अक्षता और ऋषि की शादी के लिए सुधा मूर्ति ने बहुत ही सिंपल गुलाबी सिल्क बनारसी साड़ी को उल्टा पल्ला प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया था। न कोई ज्वेलरी न मेकअप वाले लुक में सुधा जी खूब जच रही थीं।

03 / 05
Share

चूड़ी और गजरा

गोल गले के सिंपल ब्लाउज के साथ सुधा जी ने मंगलसूत्र, गजरा, बिंदी और हरी चूड़िय़ां पहनी थी। हालांकि बिटिया की शादी के लिए उन्होने मेहंदी भर भर के लगवाई थी।

04 / 05
Share

बेटे की शादी

बेटे रोहन की पहली शादी के लिए भी सुधा जी ने बहुत ही सादी वाइन और गोल्ड के कॉम्बिनेशन वाली सिल्क बनारसी साड़ी पहनी थी। सिंपल ड्रेप के साथ मंगलसूत्र और चूड़ी वाले लुक में सुधा जी सादगी की मूरत लगीं।

05 / 05
Share

रोहन की दूसरी शादी

रोहन मूर्ति की दूसरी शादी के लिए सुधा जी ने नीले और ऑफ वाइट गोल्ड के मिक्स वाली प्यारी सी बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी। गोल गले का ब्लाउज तो मंगलसूत्र, हरी सोने की चूड़ी संग इस बार सुधा जी ने ट्रेडिशनल मराठी नथ भी पहनी थी। हालांकि बेटे की शादी में उन्होने मेहंदी नहीं लगवाई थी।