करोड़ों की मालकिन सुधा मूर्ति पति को खिलाती हैं ऐसा खाना.. जाने क्यों चुप चाप खाना खाते हैं नारायण जी, गजब है स्टोरी
इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति वाकई हर किसी के लिए ही कपल गोल्स सेट करते हैं। 46 सालों से एक दूसरे का साथ निभाने वाले सुधा और नारायण जी के रिश्ते से कई सारी प्यारी बातें सीखने चाहिए। देखें क्यों परफेक्ट पति हैं नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति फोटो, सुधा मूर्ति को खाना बनाना नहीं आता।
सुधा और नारायण मूर्ती की लाइफस्टाइल
सुधा मूर्ती और नारायण मूर्ती दोनों की सिंपल देसी लाइफस्टाइल अक्सर ही चर्चा में रहती है। करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बावजूद दोनों बहुत ही सादा जीवन जीते हैं। रहन सहन से लेकर खानपान के मामल में भी दोनों सिंपल हैं तो बहुत ही लविंग भी हैं।
कपिल के शो में हुआ खुलासा
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सुधा और नारायण जी ने अपनी पर्सनल जिंदगी की कई सारी मजाकिया कहानियां सुनाई। जिससे पता चलता है कि, दोनों कितने डाउन टू अर्थ हैं और हर कपल को उनसे सीख लेनी ही चाहिए।
पति के लिए बनाती हैं खाना
46 सालों से शादी के बंधन में बंधे सुधा और नारायण जी एकदम परफेक्ट कपल हैं। पति को सपोर्ट करने के साथ साथ सुधा जी उनके लिए खास खाना भी बनाती हैं, हालांकि उन्हें खाना बनाना आता नहीं है। लेकिन परफेक्ट पति होने के नाते नारायण जी चुप चाप खाना खा लेते हैं।
किचन की कहानी
सुधा जी बताती हैं कि कैसे उन्हें खाना बनाना थोड़ा बहुत ही आता है। और एक बार उन्होने नारायण जी को बिना नमक का खाना खिला दिया था, जो पति ने बिना कोई शिकायत किए खा लिया। ये साबित करता है कि, सिंपल जिंदगी जीने के साथ दोनों कितनी प्यार, सपोर्ट और सम्मान वाली जिंदगी जीते हैं।
हर पति सीखे
बेशक ही हर पति को नारायण जी से अपनी पत्नी का साथ देना सीखना ही चाहिए। और जिंदगी को बहुत ही सादगी के साथ जीना चाहिए। वहीं रिश्ते की छोटी मोटी गलतियों को नजर अंदाज कर देना चाहिए।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पांच युवा बल्लेबाज, टॉप-3 भारत के खिलाड़ी
T20 इतिहास के सिक्सर किंग, टॉप पर है ये भारतीय बल्लेबाज
23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
प्यार के पाठशाला सरीखी है रेखा की लव लाइफ, इश्क में डूब कर उबरना सिखाती हैं उमराव जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited